कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।देश में लॉकडाउन चल रहा है। विपरीत परिस्थितियों में प्रवासी मजदूरों का घर आना-जाना लगा हुआ है।इस बीच नईगढ़ी क्षेत्र में समाजसेवियों के सहयोग से भोजन व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी कुंजबिहारी तिवारी ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के साथ सभी सहयोगी साथी सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक भोजन व्यवस्था में लगे हैं।हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन-पानी के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही श्री तिवारी ने बताया कि हम सभी ने संकल्प लिया है कि जब तक मजदूर चलते रहेंगे हम सेवा करते रहेंगे।इस कार्य में नईगढ़ी क्षेत्र के समाजसेवियों एवं प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।सहयोग करने वालों में नईगढ़ी थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी,छोटेलाल साकेत, रमाशंकर चौरसिया,कान्हा सिंह, श्रीनिवास पाल,अशोक शुक्ला,दिलीप उरमलिया,अशोक तिवारी,भीम उरमलिया, रत्नाकर सिंह, सत्यनारायण चौरसिया, छोटे नामदेव, ओमप्रकाश चौरसिया,रामसिया गुप्ता,हीरा कुशवाहा, राहुल सिंह,प्रदीप तिवारी,दीपनारायण, अनिरुद्ध समेत अन्य लोग शामिल हैं।