*नगर में भव्य चुनड़ी यात्रा को लेकर आज द्वितीय बैठक आयोजित की गई

0
520

*नगर में भव्य चुनड़ी यात्रा को लेकर आज द्वितीय बैठक आयोजित की गई*

झाबुआ मनीष वाघेला

मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अंचल के झाबुआ जिले के थांदला में आज शरदीय नवरात्रि में भव्य चुनड़ी यात्रा को लेकर आज थांदला नगर के कल्लेश्वर महादेव मंदिर पर द्वितीय बैठक आयोजित की गई,बैठक में चुनड़ी यात्रा का मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।यात्रा की पूरी रूपरेखा बनाई गई।सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाएं पर चर्चा की गई।चुनड़ी यात्रा कल्लेश्वर महादेव मंदिर से नगर के प्रमुख चौराहों से होती हुई नगर से ५ किलोमीटर दूर भव्य प्राचीन स्वयंभू माता मंदिर पर ५१ मीटर की चुन्नी माताजी को अर्पण की जाएगी, इसी यात्रा को लेकर सभी संगठन के पदाधिकारियों के साथ द्वितीय बैठक आयोजित की गई।आध्याशक्ति कल्याण मंडल थांदला गादीपति गिरीश चन्द्र धानक,दिलीप डामोर,चुनड़ी यात्रा आयोजक व मंडल के आयोजक निरंजन भारद्वाज,चुनड़ी यात्रा सह आयोजक ग्रामीण मंदिरों के महाराज बादुर महाराज,मनसुख महाराज,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शांतु बारिया,दुल्ला भूरिया, रमेश कटारा,सनी चारेल,मानसिंह पारगी,किशोर राठौर,बंटी भारती हेमंत वर्मा,शिवाजी नगारसी,यशवंत बामणिया,नगीन डामेशा,रवि पवार,कलसिंह भूरिया,कैलाश डामोर,गुमान भाबोर,एवं नगर एवं ग्रामीण के सभी कार्यकर्ता उपस्तीथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here