नगाड़े की थाप पर मंदिरों में हुआ बुंदेली मोनिया दिवाली नृत्य! नगर परिषद अध्यक्ष ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाई दिवाली। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
17

अजयगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) बुंदेलखंड में दीपावली के पावन पर्व पर गांव-गांव से मोनिया टोलियों के साथ नगर के मंदिरों में आकर बुंदेली परंपरा से नगाड़े ,,,,की थाप पर दिवारी नृत्य करती हैं,! बुंदेली लमटेरा के साथ मोनिया नगाड़े की थाप पर जमकर दिवाली नृत्य करते हैं! दिवाली नृत्य की यह परंपरा अजयगढ़ में भी सदियों से कायम चली आ रही है, अजयगढ़ के सरस्वती मंदिर बिहारी जू रामबाग मंदिर सहित कई मंदिरों में जमकर दिवाली नृत्य होता है, लोग इस बुंदेली दिवारी नृत्य का भरपूर आनंद लेते हैं! हर वर्ष दिवाली के दूसरे दिन परिवा मे मोनिया दिवाली नृत्य होता है! आज पूरे दिन मोनिया दिवारी नृत्य नगर के मंदिरों में चलता रहा।


नगर परिषद अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाई दिवाली

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद अजयगढ़ की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता ने वार्ड क्रमांक आठ में आदिवासी बच्चों के साथ मनाई दिवाली और वितरित किए पटाखे और मिठाई बच्चों ने अध्यक्ष महोदया के साथ उत्साह के साथ मनाई दिवाली गौरतलब है अजयगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा हर वर्ष आदिवासी वार्ड क्रमांक आठ राजापुर में बच्चों के साथ दिवाली मनाती है और उनको पटाखे मिठाई वितरित करती है । हर वर्ष दिवाली पर बच्चे उनके इंतजार में रहते हैं और उनके साथ बड़े ही उत्साह के साथ दिवाली मनाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here