नवयुवक उत्सव समिति ग्राम धरमी के तत्वाधान में श्री नर्मदा पुराण कथा का सफल आयोजन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो महेश शर्मा की रिपोर्ट

0
595

कथा श्रवण करने पंहुचीं जिला पंचायत सदस्य केशर नेताम एवम् माधवी शाह

हर्रई(kundeshwartimes)- शनिवार को परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री दादाजी धूनीवाले आंचलकुंड दरबार की उपस्थिति में नवयुवक उत्सव समिति ग्राम धरमी के तत्वाधान में आयोजित अष्ट दिवसीय विशाल संगीतमय श्री नर्मदा पुराण कथा का हवन पूजन एवम् भंडारा महाप्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।

समस्त ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से विश्व शांति एवम् जन कल्याण हेतु तृतीय एवम् अंतिम वर्ष आयोजित इस धर्म यज्ञ में सात दिनों तक आचार्य प्रशांत दुबे श्रीधाम वृन्दावन के मुखारविंद से प्रवाहित ज्ञान गंगा में क्षेत्रवासियों ने गोता लगाया।जिला पंचायत सदस्य केशर नेताम एवम् अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की धर्मपत्नी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधवी शाह,नगर परिषद हर्रई पार्षद सुनील इरपाची,रमेश अरपाचे ने कार्यक्रम में पंहुचकर हवन पूजन कर क्षेत्र की सुख शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की तथा दादा जी का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।समिति द्वारा विगत तीन वर्षों से कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है,जिसमे समस्त क्षेत्रवासी कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here