पन्ना दिनांक- 10/06/20- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी द्वारा अबैध रुप से नशीले ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देशो के तारतम्य मे श्रीमान् एएसपी महोदय पन्ना श्री बी.के.एस. परिहार , अनुविभागीय अधिकारी महोदय पन्ना आर.एस.रावत के निर्देशन मे दिनांक 09/06/20 को उनि अभिषेक कुमार पाण्डेय को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति दहलान चौकी तरफ से पन्ना तरफ टीवीएस मोटरसाइकिल पर पीठ पर काले रंग का बैग टाँगे है व सामने टंकी पर सफेद रंग की बोरी मे अबैध रूप से कोडारेक्स ( कोडीन फास्फेट सीरप ) रखे हुए है तथा पन्ना बेचने के लिए निकलने वाला है यदि उसे तत्काल नहीं पकङा गया तो सीरप बेचकर भाग सकता सूचना से थाना प्रभारी महोदय हरिसिह ठाकुर को अवगत कराया जो कार्य़वाही हेतु उपस्थित आये जिनके हमराह उनि अभिषेक कुमार पाण्डेय पउनि रचना पटेल प्र.आर. 278 अशोक शर्मा प्र.आर. 243 रामकृष्ण पाण्डेय आर. 606 राकेश पटेल आर. 631 बेटालाल पटेल आर. 328 कमलेश व्यास के मुखबिर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु खजूरी कुढार तिगड्डे पर छिपते छिपाते संदेही का इंतजार किया जो कुछ देर मे मोटर साइकिल क्र. यूपी 90 डी 5470 से आते दिखाई दिया जो पीठ पर एक काले रंग का बैग लादे था व आंगे मोटर सायकल की टंकी पर सफेद रंग की बोरी रखे था जिसे हमराही बल की मदद से घेराबंदी कर रोका नाम पता पूछा तो अपना नाम रामभान पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 23 साल निवासी गाजीपुर थाना करतल जिला बांदा उ0प्र0 हाल निवास जय स्तम्भ चौक अजयगढ जिला पन्ना का होना बताया जो संदेही की अपने अधिपत्य की बोरी एवं बैग की तलासी लिये जाने पर संदेही रामभान के कब्जे वाली सफेद बोरी व काले बैग की तलासी ली तो उसके अंदर कोडारेक्स ( कोडीन फास्फेट सीरप ) की 240 शीशियां 100-100 एम.एल.की शीलबन्द जिसका कीमती 33600/ रुपये मिली जिससे उक्त सीरप को रखने के संबंध मे दस्तावेज माँगे जो कोई दस्तावेज पेश नही कर सका बाद उक्त शीशीयो को समक्ष गवाहान मुताबिक जप्तीपत्रक के धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल अधिनियम 1949 का अपराध घटित करना पाये जाने से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 486/20 धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल अधिनियम 1949 का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरी. हरि सिह ठाकुर ,चौकी प्रभारी सिविल लाइन उनि अभिषेक पाण्डेय, पउनि रचना पटेल प्र.आर. 278 अशोक शर्मा प्र.आर. 243 रामकृष्ण पाण्डेय आर. 606 राकेश पटेल आर. 631 बेटालाल पटेल आर. 328 कमलेश व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका रही