“नशे के कारोबारियों के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही” थांदला से मनीष वाघेला

0
640

“नशे के कारोबारियों के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही”

थांदला से मनीष वाघेला


पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु नशे के माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं मुखबीर मामुर करने के निर्देश दिये गये थे।
इसी तारतम्य में दिनांक 08-10-2020 को रात में थांदला पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक में डोडोचूरा लेकर पेटलावद रोड से पिटोल तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर नौगावां रोड पर शीव मंदिर के सामने एक संदिग्‍ध अशोक लेलेण्‍ड ट्रक क्रं. RJ-04 GA-0902 को आता देख बड़ी ही सुझबुझ से पकड़ा, ड्रायवर का नाम पता पुछने पर अपना नाम गोपाराम पिता कालुराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सारला तह. सेंडवा जिला बाड़मेर राजस्‍थान का होना बताया एवं ट्रक की तस्‍दीक करने पर ट्रक में शुरूआत में तो खाद की बोरिया मिली। फिर उसके बाद बारिकी से एक-एक कर सभी बोरियों को चेक किया गया तो आरोपी की काली करतुत सामने आ गई, कुल 51 बोरिया जिसमें की डोडाचूरा भरा हुआ था जो खाद की 200 बोरियों में छुपाकर रखी गई थी। 51 डोडाचूरा की बोरियों का तोल करने पर 1035 किलो डोडाचूरा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया। जिस पर थाना थांदला में अपराध क्रं. 428/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से थाने लाकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा डोडाचूरा नीमच से लाना एवं हीम्‍मत नगर गुजरात में ले जाना बताया गया है। प्रकरण में डोडाचूरा के स्‍त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है।


आरोपी से जप्‍त सामग्री :-
01. डोडाचूरा 1035 किलो किमती 20,75,000/- रू.
02. अशोक लेलेण्‍ड ट्रक क्रं. RJ-04 GA-0902 किमती 5,00,000/- रू.
03. खाद की 200 बोरियां किमती 60,000/- रू.
04. एक ओप्‍पो कम्पनी का मोबाईल किमती 4,000/- रू.
कुल किमती 26,39,000/- रू.

सराहनीय योगदान:-
उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी खवासा उनि सुशील पाठक, चौकी प्रभारी नौगावां सउनि महावीर, उनि प्रथ्वीराज डामोर, प्रआर. 64 अशोक, प्रआर 528 रामदास, प्रआर 499 महेश, प्रआर 531 अमित, आर. 71 विजेन्द्र, आर. 237 प्रकाश, आर. 442 राहुल, आर. कमल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here