नांदनवाड़ी पहुंचे कलेक्टर, अनुश्रवण कार्यक्रम का दूसरा राउंड हुआ संपन्न,टप्पा तहसील भवन का किया औचक निरीक्षण-छिंदवाड़ा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो सुदेश जायसवाल की रिपोर्ट

0
412

छिन्दवाड़ा/पांढुरना(कुंडेश्वर टाइम्स) पांढुरना जनपद पंचायत की शेष 36 ग्राम पंचायतों के लिए अनुश्रवण कार्यक्रम का दूसरा राउंड आज हुआ । इसमें कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नांदनवाड़ी में आयोजित बैठक में 1393 शिकायतों का एक-एक कर ग्राम पंचायतवार अनुश्रवण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सुमन ने हर शिकायत, समस्या के निराकरण के लिये अलग-अलग समय सीमा निर्धारित करते हुये अनिवार्य रूप से सभी शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये और कई समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये चिन्हांकित भी किया । अनुश्रवण के दौरान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, सड़क निर्माण, नामांतरण, बंटवारा, पेयजल और विद्युत संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं। दूसरे राउंड के अनुश्रवण में प्रथम राउंड में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की भी कलेक्टर श्री सुमन ने ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की जिसमें कुल प्राप्त 2459 शिकायतों,समस्याओं में से शत-प्रतिशत का निराकरण होना पाया गया।

शुक्रवार 6 मई 2022 को अनुश्रवण कार्यक्रम के अंतर्गत  पांढुरना विकासखंड के क्लस्टर मुख्यालय की ग्राम पंचायत नांदनवाड़ी पहुंचे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नवनिर्मित टप्पा तहसील भवन नांदनवाडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधूरी बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस भवन के निर्माण की लागत 85 लाख रुपए है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एसडीएम पांढुरना आर.आर. पांडे, तहसीलदार वीर बहादुर सिंह धुर्वे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ललित चौधरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व जीआरएस सहित स्थानीय अमला उपस्थित था।

अंबाडा में नाली सुदृढ़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण

अनुश्रवण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत पांढुर्णा के ग्रामों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ग्राम पंचायत अंबाडा में नाली सुदृढ़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। यह कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत 14.80 लाख रुपए की लागत से दो भागों में किया जा रहा है जिसमें 75 लेबर कार्यरत हैं। कलेक्टर श्री सुमन ने नाली सुदृढ़ीकरण कार्य के अंतर्गत पिट मेजरमेंट को सही कर कार्य कराने के निर्देश दिए।

3 पुष्कर धरोहर तालाबों के जीर्णोध्दार कार्य का लिया जायजा

अनुश्रवण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत पांढुरना के ग्रामों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ग्राम पंचायत लेंदागोंदी में 3 पुष्कर धरोहर तालाबों का निरीक्षण किया। जलाभिषेक अभियान  के तहत पुष्कर धरोहर समृध्दि अभियान के अंतर्गत 2500 क्यूबिक मीटर, 3000 क्यूबिक मीटर और 1500 क्यूबिक मीटर जल धारण क्षमता के इन तालाबों का जीर्णोध्दार कार्य क्रमशः 1.85 लाख, 2.22 लाख और 1.08 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री सुमन ने इनमें बारिश के बाद जल भराव की फोटो सहित उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here