“नाबालिग बच्चियों को झाबुआ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही किया दस्तयाब”। झाबुआ से मनीष वाघेला

0
879

“नाबालिग बच्चियों को झाबुआ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही किया दस्तयाब”।                                       झाबुआ से मनीष वाघेला

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा महिला संबंधी अपराधों को अधिक गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किया गया है।
1. इसी क्रम में फरियादी की लड़की कही चली जाने पर पर थाना कोतवाली के अपराध क्रं. 1082/2020 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 36 घंटो के भीतर ही दिनांक 24.12.2020 को बालिका को दस्तयाब कर दिनांक 25.12.2020 को आरोपी राजेश पिता लालू डामोर उम्र 31 वर्ष निवासी मोजीपाडा झाबुआ को गिरफ्तार किया गया। बालिका को उसके परिजनों को सूपूर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य झाबुआ पुलिस द्वारा किया गया।
2. थाना कालीदेवी के अपराध क्रं. 321/2020 धारा 363 भादवि के अपराध में अपह्ता बालिका को 24 घंटे के भीतर ही दस्तयाब किया गया।
इस प्रकार नाबालिग अपह्त बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द कर उनके घर की खुशिया वापस लाने का कार्य झाबुआ पुलिस द्वारा किया गया। झाबुआ पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। झाबुआ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुछ ही घंटो में अपह्त बालिकाओं को दस्तयाब करने का सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा उनके कार्य की प्रशंसा कर पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषण की।

श्री आनंदसिंह वास्कले
जनसंपर्क अधिकारी
अति. पुलिस अधीक्षक
जिला झाबुआ (म.प्र.)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here