निमरमुन्डां में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण फिर भी भर दिया सरपंची का फार्म

0
631

सरपंच प्रत्यासी अभिषेक मिश्रा के द्वारा तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर पटेरा को सरपंच कैंडिडेट शंकर गौतम और परमलाल गौतम के नाम पर आपत्ति दी गई उक्त का शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है।

ग्राम पंचायत निमरमुंडा में शासकीय रास्ते मे कबजा है उक्त परिवार के सभी सदस्यों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा नोटिस भी जारी किए गए है। निर्वाचन आयुक्त महोदय के द्वारा जारी निर्देशो में यह स्पष्ट है कि शासकीय भूमि पर जिसका अतिक्रमण हो बह पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य है। रिटर्निंग ऑफिसर पटेरा ने फॉर्म निरस्त करने का आशवासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here