विदाई की बेला में सभी हुए भावुक,9दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन
रीवा/हनुमना-(kundeshwartimes) विंध्य के इतिहास में अबतक के सबसे बड़े आयोजन प्रदेश के नवनिर्मित मऊगंज जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम गौरी मर्यादपुर स्थित सियाराम कुटीर में 12मार्च से 20मार्च तक चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के द्वारा बहाई जाने वाली अविरल कथा त्रिवेणी जिसमें डुबकी लगाने जिले प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार व झारखंड तक से अनेकानेक श्रद्वालुओं के आस्था के उमड़े जनसैलाब के प्रति स्वागत सत्कार में किसी तरह की त्रुटि न होने पाये जहां पलक पांवड़े बिछाए आयोजक मृगेंद्र सिंह रात दिन एक करते रहे । वही कथा ब्यास पद्मविभूषण पूज्यपाद जगद्गुरू स्वामीजी महाराज के साथ ही कार्यक्रम में पधारे विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, सामाजिक व धार्मिक जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथियों, एवं ब्यवस्था में लगे वालेंटियर्स, फिर चाहे गुरुदेव की सेवा में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सेवा देने वाले सेवादार रहे होंया , लाखों की संख्या में पधारने वाले श्रद्धालुओं को भी दोपहर व शाम दोनों समय निर्धारित समय पर भंडारे में भगवान का प्रसाद उपलब्ध कराने वालै रसोईया भंडारी व परोसने वाले कार्यकर्ता या फिर सुरक्षा में लगे लोग एस डीओपी नवीन दुबे के कुशल मार्गदर्शन मार्गदर्शन दस दिनों तक चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था में रहेथाना प्रभारियों पुलिसकर्मियों मीडिया प्रभारी जिले के वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में समाचारों का संकलन कर प्रसारण व प्रकाशन की भूमिका निभाने वाले समस्त इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों, सम्पादको , पधारे सगे संबंधियों, भोपाल व सतना से पधारे इलेक्ट्रॉनिक कवरेज व फोटो ग्राफी में जुटी अभय मिश्रा एवं अभय भारती की शिवम् गुप्ता की टीम, कथा पांडाल, माईक व विद्युत,सफाई तथा जल ब्यस्था आदि की अहम जिम्मेदारियां सम्हालने वाले लोगों के साथ ही रात दिन एक कर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सेवी तथा भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह ने कहा कि जाने अनजाने में मुझ अंकिंचन या ब्यवस्था में लगे किसी भी स्थिति के कार्य ब्यवहार से किसी भी आगंतुक महानुभावों माता बहनों भाइयों अनुजो एवं बच्चों को कष्ट पहुंचा हो उन सबके चरणों में विनम्र निवेदन करता हूं कि अपना अबोध सेवक समझ क्षमा करेंगे। विशेष रूप से 19 मार्च 23को मौसम के विगड़े मिजाज के चलते काफी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था,उसके लिए भी बार बार क्षमा प्रार्थी व आभारी रहते हुए आशा करता हूं कि जब हम सेवक आप सभी को ऐसे अवसरों पर याद करेगा तो सेवा का अवसर अवश्य देंगे।
समय-समय पर मंच पर प्रस्तुति देने वालो के प्रति भी जताया आभार
कार्यक्रम में पधारे भजन सम्राट अनूप जलोटा प्रख्यात भजन गायक संजय कोहली मुम्बई व मणिका पाण्डेय सीधी,के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनका पहली बार पदार्पण यादगार रहेगा साथ ही कवि सम्मेलन के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को आह्लादित करने वाले पधारे विंध्य के कवियों राम लखन सिंह महिना, आशीष तिवारी निर्मल ,नीरज निर्मोही। आदि के प्रति ही आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबने कार्यक्रम को और भी मनमोहक व चटपटा बनाने की जो भूमिका निभाई उसके लिए सदैव यह सेवक आभारी रहेगा।