नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में थांदला पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

0
725

नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में थांदला पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

 

मनीष वाघेला

थांदला।देवास के निकट नेमावर में सोची समझी साजिश के तहत दलित परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या व नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म से आक्रोषित समाज व मध्यप्रदेश की जनता के दर्द से रूबरू होकर थांदला पत्रकार एकता संघ के आह्वान पर थांदला नगर के स्थानीय आजाद चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय द्वारा नेमावर घटना को पूरे विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के निर्णय से सबको अवगत करवाते हुए कहा कि मामला फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलेगा जिसका खर्च भी सरकार उठाएगी व दोषियों को फांसी की सजा होगी।भाजपा मण्डल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने भी घटना से प्रभावित परिजनों को तत्काल सहायता राशि पहुँचाने के सरकार के फैसले से अवगत करवाते हुए दोषियों को बीच चौराहे पर सजा देने की मांग की। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष व अरण्यपथ न्यूज़ संपादक निरंजन भारद्वाज,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर,अटल सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजू धानक,आदिवासी नेता सुनील पणदा ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की इस अवसर पर उपस्थित कलेश्वर धाम के गादीपति गिरीशचंद धानक व समाजसेवी दिलीप शाहजी,राकेश श्रीमार,चंचल भंडारी,राकेश तलेरा,नितेश शाहजी,कृष्णकांत सोलंकी,तुलसी ब्रजवासी,वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम शर्मा, बंटी भारती, राजेश डामोर, मनीष वाघेला, जितेंद्र गिरी, कुलदीप वर्मा, गोपाल प्रजापत, सिद्दीक खान, धीरज वाघेला, रवि परमार, बिट्टू भट्ट आदि सभी ने भी घटना की निंदा करते हुए सभी अपराधियों को जल्द सजा देने की मांग करने के साथ दो मिनट का मौन रखते हुए केंडल जलाकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here