दमोह – कथावाचक वृंदावन से पधारे संत श्री नीरज नयन जी महाराज का नोहटा मे आगमन हुआ जहां सर्वप्रथम पेट्रोल पंप से राधा कृष्ण मंदिर गांधी चौक पावर हाउस होते हुए नोहलेस्वर मंदिर तक पहुंची जहां पर भगवान शिव के दर्शन करने के बाद पुनः शोभायात्रा नोहलेश्वर मंदिर से अति प्राचीन गणेश मंदिर तक पहुंची जहां पर संत श्री नीरज नयन जी महाराज का वरिष्ठ शिक्षक रमेश असाटी नीरज असाटी वीरेंद्र असाटी राजन असाटी पंकज असाटी शाखा सरपंच श्रीमती सुमन उपाध्याय राजकुमार उपाध्याय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने महाराज जी का फूल माला अर्पण कर भव्य स्वागत किया जिसमें संत श्री नीरज नयन जी महाराज ने विराट गणेश मंदिर में प्रवचन दिए संत श्री नीरज नयन जी महाराज ने कहा कि कुछ लोगों की धारणा है कि आज के समय काल में मंत्रों का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है और न ही कोई काम करते हैं लेकिन यदि हम लोग मंत्रो का सदुपयोग करें तो और स्वार्थ से नहीं बल्कि निरस्वर्थ भाव से मंत्रो का उपयोग करें तो अवश्य ही काम करेंगे और यदि मंत्रो को जगाना चाहते हैं तो अपने मंत्र को भोजपत्र पर मोर के पंख से अपना मंत्र लिखें और नदी में प्रवाहित कर दें तो अवश्य ही आपका मंत्र याथवत काम करने लगेगा और उन्होंने गणेश जी की पूजा करने की विधि बताई कहा की जब हम कोई सकारात्मक,धार्मिक कार्य करते हैं तो सबसे पहले श्री गणेश जी को याद करते हैं और उनकी पूजा करते हैं जब माता पार्वती जी और भोलेनाथ का विवाह हुआ तो सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा अर्चना की क्योंकि गणेश गणनायक देवताओं के नायक हैं इसलिए हमें भी श्री गणेश जी की पूजा पूरे विधि विधान से करना चाहिए इस दौरान विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह शाखा सरपंच श्रीमती सुमन उपाध्याय शशि दुबे डॉक्टर श्रद्धा शुक्ला नीरज असाटी राजन असाटी राजेश दुबे बीरेंद्र असाटी शिक्षक राजेश असाटी विकास असाटी उम्मेद सिंह लोधी पंडित जवाहर तिवारी राम सिंह यादव लिम्मरादर शिक्षक भाव सिंह प्रमोद यादव लालू यादव नोहटा सरपंच रामप्रसाद राय परसोत्तम राय राजकुमार यादव जयंत कुमार नेमा रज्जू पटेल राजकुमार उपाध्याय लाखन सिंह कप्तान सिंह सुनील उपाध्याय भूपेश सोनी दीपचंद्र राय केके राय सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।