पटेरा (कुंडेश्वर टाइम्स) नगर के ऐतिहासिक एनसीसी ग्राउंड पर एनसीसी के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल पटेरा और चैलेंजर्स दमोह के मध्य खेला गया जिसमें पटेरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 172 रन बनाए जिसमें अतुल परिहार ने शानदार अर्धशतक जमाया।
जवाब में दमोह ने 135 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच अतुल परिहार,,, मैन ऑफ द सीरीज जिमी रजक को प्रदान किया गया।
बेस्ट कीपर अनुराग सोनी,बेस्ट बल्लेबाज दमोह के लकी रहे।मुख्य अतिथि दीपक ताम्रकार, वीरेंद्र ताम्रकार, लल्ला ताम्रकार,नरेंद्र बजाज, विक्की ताम्रकार पत्रकार, रामेश्वर ताम्रकार भैया, गुड्डू ताम्रकार, भूरे ताम्रकार,सौरभ ताम्रकार, कालू ताम्रकार, नयन खरे, कालीमुद्देन खान, गोलू जैन,बद्री मिस्त्री, अभिसेख सोनी, गणेश जु ताम्रकार, आनंद नामदेव, मनीष सोनी, राजुल ताम्रकार, मोनू सोनी, आशीष नामदेव, बड़े भाईजान, प्रवीण सोनी, शिवा ताम्रकार, पारस असाटी,दीपक,आशीष,मनोहर, निखिल,पिंटू, जहीर,तपसन टेलर एवम समस्त अतिथि गणएनसीसी टीम के कप्तान मनीष ताम्रकार, अतुल परिहार, अभय डीम्हा,अनुराग सोनी,,जिमी रजक ,मोसिम अली खान,रवि राजपूत,नीरज बंसल,मनीष सेन,नारायण सींग,धर्मेंद्र रजक,मोनू दुबे, छोटू ताम्रकारओमकार,गणेश,पिंटू, तनिश,जहीर सत्यम ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन.उपस्थित रहे।