प्रीति चौधरी ने आत्महत्या करने का किया प्रयास,चेतू चौधरी ने पन्ना एसपी से न्याय करने की लगाई गुहार
पन्ना: पुलिस चौकी बराछ कोतवाली पन्ना के अंतर्गत आने वाला ग्राम- बख्तरी हरिजन बस्ती में चेतू चौधरी अपनी पत्नी प्रीति चौधरी तीन बच्चों के साथ मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते थे विगत 1 वर्ष से इस परिवार में पति पत्नी के बीच विवाद खड़ा हो गया है चेतू चौधरी ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक आवेदन देकर पत्नी पर आरोप लगाया है कि मेरी पत्नी के गुण ठीक नहीं है जिसे सुधारने हेतु डांट- डपट करता रहता हूं पर मेरी पत्नी अपने अवगुण नहीं छोड़ती मायका रिझुल थाना नागौद जिला सतना के परिवार के सह पर अनर्गल आरोप लगाती रहती है अक्टूबर माह में मायके परिवार के भाई के साथ पुलिस चौकी बराछ मैं मेरे ऊपर बलात्कार मारने पीटने करने का आरोप लिखित रिपोर्ट दी और मेरी पत्नी ने एमएलसी भी कराई किसी तरह से प्रकरण पंजीबद्ध होने पर मेरे द्वारा रोक लगाई गई।
पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन पर चेतू चौधरी ने यह भी लिखा कि घर परिवार सास-ससुर एवं बच्चों जो छोटे छोटे हैं उनकी गला भी दवा देती है।
चेतू चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को आवेदन देकर के बताया कि दिनांक 5/12/ 2021 रात्रि को मेरी माता से विवाद हो जाने पर घर के अंदर घुस गई मिट्टी तेल डाल लिया आग लगाने का आत्महत्या का प्रयास करने लगी मेरे द्वारा गांव के बड़े आदमियों को सूचना के लिए फोन करने लगा फोन में बातें सुन पत्नी द्वारा मेरे से फोन छुड़ाकर गांव के बड़े आदमियों को उल्टा सीधा बकने लगी।
चेतू चौधरी ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से गुहार लगाई है कि मेरा परिवार मेरी पत्नी प्रीति चौधरी के द्वारा त्रस्त है कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है मुझे न्याय दिलाने का कष्ट करें।
इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा महिला शक्ति का उपयोग कर अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है।