पत्रकार उपेंद्र प्यासी के ऊपर माफियाओं ने किया प्राणघातक हमला. पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
1110

दमोह / पटेरा – खनन माफिया के हौसले इस कद्र बुलंद हो गए हैं कि वह अब पत्रकारों के ऊपर हमले करने पर उतारू हो गया है। खनन माफिया ने राज एक्सप्रेस से पत्रकार उपेंद्र प्यासी पर शाम पांच बजे अचानक हमला कर दिया। हमले में पत्रकार को अंदरूनी काफी चोटें आई हैं। हमले में उनके सीने पर गहरी चोट लगी है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर  लिया है।

   *बदले की नीयत से किया हमला*
पत्रकार ने बताया कि पिछले महीने अवैध खनन करने वाले अमित मिश्रा  के खिलाफ खबर लिखी थी। इसके बाद से उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। पत्रकार ने बताया कि जब वह शनिवार शाम को लगभग 5 बजे मोहन पटेल के साथ पटेरा राहुल पांडे की कंप्यूटर की दुकान पर बैठे थे वहीं पर पुष्पेंद्र लोधी एवं राहुल पांडे भी बैठे थे तभी माफिया अमित मिश्रा देवडोगरा का आया व मां- बहन की गाली देते अचानक हमला कर दिया, वहा बैठे लोगों ने बीच बचाव किया कि जान से मारने की धमकी देकर चला गया  ।

*मारपीट के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी*
पत्रकार के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी माफिया अमित मिश्रा ने  कहा कि अब दोबारा खबर लगाई तो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। जान से मार देगे । यहां की पुलिस हमारे जेब में रहती हैं , अगर दुबारा खबर छापी तो न तू रहेगा न तेरी पत्रकारिता ।

*पुलिस ने दर्ज किया मामला*
पटेरा थाना के प्रभारी  ने कहा कि पुलिस ने  अमित मिश्रा के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
गौरतलब है कि माफिया की खबर छपने से माफियाओं में डर है कि कही उनका फला फूला कारोबार का राज अब खुल न जाए । जिसके लिए अब उन्होंने उनके खिलाफ खबर छापने वाले पत्रकारों पर भी हमला शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here