पन्ना जिले गुनौर पुलिस ने पकड़ा स्थाई वारंटी,कुंण्डेश्वर टाइम्स के लिए सलेहा से सुशील बर्मन की रिर्पोट

0
2254

गुनौर – पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा कोरोना महामारी चलते निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र के फेरारी आरोपी एवं स्थानीय वारंटी इस समय वापस घर आ रहे हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सतत निर्देशों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना तथा एसडीओपी गुन्नौर थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक  उदित मिश्रा के कुशल मार्गदर्शक एवं उप निरीक्षक एनपी पटेल के नेतृत्व में थाना की गठित टीम आरक्षक 24 अशोक आर .115  रावेन्द पाण्डेय आर. 627 अनिकेत चालक आर.759 बृजेश घोष द्वारा विगत 3 वर्षों से थाना गुनौर के उप क्रमांक 150/2016 धारा 279, 427 ताहि 184,3/181,5/180,146/196,130(2)/177 मो व्ही एक्ट के फरार चल रहे स्थानीय वारंटी प्रमोद कुमार चौधरी पिता जगत लाल चौधरी उम्र 21 साल निवासी भटवा टोला इमलिया थाना गुनौर को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक  पन्ना द्वारा उक्त टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here