शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम देवरी का मामला धर से दसवीं की प्री बोर्ड परीक्षा देने आई युवती शाहनगर से लापता हो गई शाहनगर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि युवती माॅ श्रीमति कृष्णा बाई विश्वकर्मा पति शील कुमार विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी देवरी ने पुलिस थाना मे उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी पन्द्रह वर्षीय पुत्री दिनांक 24/2/2020 को दसवीं का प्री बोर्ड परीक्षा देने सुबह दस बजे देवरी गांव से शाहनगर परीक्षा देने के लिए आई थी लेकिन जब शाम को पुत्री धर नही पहुची तो युवती की खोज खबर की गईं लेकिन युवती का कही भी कोई जानकारी प्राप्त नही हुई तब परिजनों की सलाह पर युवती की माॅ श्रीमति कृष्णा बाई विश्वकर्मा शाहनगर पुलिस थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है युवती की माॅ ने शंका ब्यक्त कर पुलिस को कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी पुत्री को बहला फुसला कर कहीं ले ना गया हो जिस पर शाहनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 88 धारा 363 आई पी सी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर शाहनगर पुलिस युवती की तलाश की जा रही है



















