मेडिकल स्टोर्स स्पिरिट एवं नशीली गोली बेचने बाले खरीदने वालों का नाम पता फोटो सहित रजिस्टर मेनटेन करें
पवई । हाल ही में उज्जैन में नशीली शराब के सेवन करने से 14 लोगो की मौत होने के बाद प्रदेश मै हडकंप मचा हुआ जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर फर्नीचर दुकान संचालकों की संयुक्त बैठक थाना पवई मे शाम को संपन्न हुई है जिसमे एस डी ओ पी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि नगर के समस्त मेडिकल एवं फर्नीचर संचालक स्पिरिट एवं नशीली गोलियों को खरीदने वालो को देते समय उसका नाम पता फोटो सहित रजिस्टर मेनटेन करे। उन्होंने ने बताया कि ऐसे अनेक मामले सामने आए है जिसमे अधिक नशे की लत वाले लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा है इसलिए एम बी बी एस डाक्टरों के लिखे पर्चे पर ही दवाइओं का विक्रय ज्यादा करेl बैठक में एसपी शुक्ला थाना प्रभारी मेडिकल संचालक फर्नीचर संचालक पत्रकार गण मौजूद रहे।