पारिवारिक दायित्व के साथ साथ राष्ट्र के उत्तरदायित्व का निर्वाह करे- अमृता भावसार,राष्ट्र सेविका समिति द्वारा निकाली गई विशाल समरसता कांवड़ यात्रा, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
260

थांदला (कुंडेश्वर टाइम्स) -राष्ट्र सेविका समिति द्वारा रविवार के दिन विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन में सैकड़ो की संख्या में थांदला नगर की महिलाएं शामिल हुईं। बावड़ी मंदिर से प्रारम्भ हुई कावड़ यात्रा का शिवगड़ में स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद नई मंडी पहुंचकर भोजन प्रसादी के पश्चात समापन हुआ।

कावड़ यात्रा में युवतियां, बुजुर्ग, महिला व छोटे बच्चे सभी बडे उत्साह के साथ शामिल हुए। रविवार सुबह नगर के बावड़ी मंदिर में कावड़ यात्री एकत्रित हुए। करीब 12.30 बजे बावड़ी मंदिर से कावड़ में जल भरकर राष्ट्र सेविका समिति की कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। कावड़ यात्रा पीपली चौराहा, आजाद चौक अंबे माता मंदिर राजापुरा (बस स्टैंड) ग्राम सुत्रेटी होते हुए शिवगड़ शिव मंदिर पहुंची। सुत्रेटी में कांवड़ यात्रियों के स्वागत के साथ ही जलपान, फलहार की व्यवस्था भी की गई। शिवगड़ शिव मंदिर कावड़ यात्रियों ने कावड़ के जल से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक किया तत पश्चात सभी कावड़ यात्री सुत्रेटी रोड़ पर स्थित मंडी पहुंचे, जहा धर्म सभा का आयोजान हुआ,

सभा में संचालन जिला सह शारीरिक प्रमुख कृतिका शर्मा द्वारा किया गया, धर्म सभा में पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए शिव की महिमा एवं कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजन से लोगों में धर्म की स्थापना होती हैं, मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति जिला बौद्धिक प्रमुख अमृता भावसार। ने बोला कि राष्ट्र सेविका समिती का परिचय 25 अक्टुबर 1936 में विजयदशमी के दिन राष्ट्र सेविका समिति की ।इसकी स्थापना वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर ने महिलाओं के आत्म सुरक्षा वान बनाकर, हममें मानसिक,बौद्धिक और शारीरिक रूप से द्रढ़ बनाना चाहते थे।उन्होंने राष्ट्र की सेवा करने वाली माता बहनों का संगठन खड़ा किया है।
जिसका नाम राष्ट्र सेविका समिती है।माता बहने अपने पारिवारिक दायित्व के साथ साथ साथ स्वराष्ट्र,स्वधर्म और स्व संस्कृति के राष्ट्रीय उत्तरदायित्व के लिए हम सब सजग रहे ।स्वराज 75 वे अमृत महोत्सव में हम अपने स्व को पहचाने और समरस समाज का6 निर्माण करे उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए समरसता कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। ज़िला कार्यवाहिका ज्योति सोनी भी उपस्थिति थी कार्यक्रम का आभार टुन्ना भट्ट एवं ममता द्वारका प्रसाद शर्मा द्वारा माना गया। धर्म सभा के बाद समस्त कावड़ यात्रियों के लिए सहभोज भी हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजिया शर्मा,कविता पडियार,सुनीता पंवार,सुनीता भूरिया,आरती सिसौदिया, मीना नागर,चंदा फलक्या,मीनू गोस्वामी,दिया देवड़ा,दामिनी धानक,इशिका पाटीदार , लक्ष्मी पंदा आदि ने इस यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here