पिता के रहते पिता के मृत्यु का फर्जी दस्तावेज तैयार कर पिता को मृत घोषित कर पिता की सम्पत्ति हड़पने वाला आरोपी पकड़ाया

0
496

रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में अति ० पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या ) रीवा के मार्गदर्शन मे दिनांक 08.02.2022 को थाना रायपुर कर्चुलियान क्षेत्रांन्तर्गत पिता के रहते पिता के मृत्यु का फर्जी दस्तावेज तैयार कर पिता को मृत घोषित कर पिता की सम्पत्ति हड़पने वाला आरोपी पकड़ा गया जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है । घटना का विवरण – थाना रायपुर कर्चुलियान मे दिनांक 21.10.2021 को आवेदक रामायण प्रसाद शुक्ला पिता • स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम पड़रिया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा का कूटरचित दस्तावेज व मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर जमीन बेचने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में थाना में शिकायत पत्र दिया था । दिनांक 26.10.2021 को उक्त शिकायत पत्र की जाँच करने हेतु मुझ सहायक उप निरीक्षक को थाना प्रभारी महोदय द्वारा किया गया जिसकी जाँच मेरे द्वारा की गई जाँच के दौरान मेरे द्वारा आवेदक रामायण प्रसाद शुक्ला , साक्षी शुक्ला एवं अनावेदक अजय शुक्ला के कथन लिये गये एवं तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान को पत्र भेजकर अनावेदक अजय शुक्ला द्वारा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराते समय अपने पिता रामायण प्रसाद शुक्ला को मृत घोषित करने के संबंध में दिये गये शपथ पत्र एवं सरपंच ग्राम पंचायत बंधवा के माध्यम से सचरा खानदान तैयार कराकर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किये सचरा खानदान की प्रति प्रदान करने के संबंध में पत्र भेजकर तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान से अजय शुक्ला द्वारा अपने पिता के मृत घोषित करने के संबंध में शपथ पत्र एवं सचरा खानदान की सत्यापित प्रति प्राप्त किया एवं अवलोकन किया तो अनावेदक अजय शुक्ला द्वारा अपने शपथ पत्र में पिता रामायण प्रसाद शुक्ला को मृत्यु होने के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया है व सचरा खानदान में जहाँ रामायण का नाम अंकित है उसके नीचे मात्र मृ 0 लेख है तथा ऐसा प्रतीत होता कि लिखे शब्दों से छेड़खानी की गई है । जो शिकायत पत्र की जाँच में अनावेदक अजय शुक्ला पिता रामायण प्रसाद शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी पड़रिया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के द्वारा फर्जी तरीके से कूटरचित शपथ एवं सचरा खानदान तैयार कराकर अपने पिता रामायण प्रसाद शुक्ला के नाम की आराजी क्रमांक 665/2 दुमट 3 रकवा 0.405 स्थित ग्राम बेलवा पैकान को तहसील कार्यालय मनगवाँ से अपने नाम वारिशाना नामान्तरण कराना पाया गया । जो अब तक की शिकायत जाँच से अनावेदक अजय शुक्ला पिता रामायण प्रसाद शुक्ला निवासी पड़रिया विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 , 467 , 468,471 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अप 0 क्र 0 40/22 धारा 420,467,468,471 ता 0 हि 0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी अजय शुक्ला पिता रामायण प्रसाद शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी पड़रिया थाना रायपुर कर्चुलियान को गिरफ्तार कर दिनांक 09.02.2022 को जे 0 आर 0 पर न्यायालय पेश किया गया है जहा से आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है । •
*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता-* अजय शुक्ला पिता रामायण प्रसाद शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी पड़रिया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा
*मुख्य भूमिका*- थाना प्रभारी थाना रायपुर कर्चु ० उनि पुष्पेन्द्र सिहं यादव सउनि तामनेद्र सिहं बघेल आर 0 383 अनिल विश्वकर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here