पिपरा कुरन्द क्षेत्र मे भोर मे रेत खाली कर लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की हुयी मौत, घर में पसरा सन्नाटा, बना जांच का विषय।।कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
558

सिंगरौली (kundeshwartimes)- बैढ़न कोतवाली थाना अंतर्गत बरसोता (गोभी) पुलिस चौकी क्षेत्र के पिपरा कुरन्द गांव के पास रेत खाली करके लौट रहे ट्रैक्टर पलटने से चालक के सिर मे गंभीर चोटे आने से मौके पर मौत हो गयी, परिजनों मे सन्नाटा हुआ है ।

जिसे परिजनों द्वारा ऑटो रिक्शा से जिला चिकित्सालय लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित किया और वही पीएम के बाद अंतिम संस्कार हेतु गृह ग्राम खटखरिया ओरगाई भेजा गया मृतक का नाम सुजीत बैगा पिता गुलाब प्रसाद बैगा उम्र लगभग 25 वर्ष है मृतक से पत्नी व लगभग 2 वर्ष की एक बच्ची है, दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

वही मृतक के पिता गुलाब प्रसाद बैगा बताते हैं कि कल रात 3:00 बजे भोर की घटना है ट्रेक्टर से रेत खाली करके लौटते समय की घटना है और वही बरसोता (गोभा) पुलिस चौकी की टीम जांच में जुटी हुयी है ।

अवैध खनिज संपदा के दोहन को लेकर लगातार उठाई जा रही आवाज नहीं हो रही कोई कार्यवाही

जिले में लगातार खनिज संपदा के अवैध दोहन को लेकर विभिन्न समाचारों के माध्यम से सरकार का ध्यान लगातार आकृष्ट किया जा रहा है जहां एक ओर जिले में लगातार रेत गिट्टी बालू आदि का दोहन अवैध रूप से माफियाओं द्वारा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर वन संपदा को भी माफियाओं द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है बावजूद इसके भी शासन प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे हुए बैठा है और उसी लापरवाही का नतीजा है कि रात को 3:00 बजे रेत खाली कर वापस करते समय उक्त ट्रैक्टर ट्राली का पलटना और चालक की मौत होना कहीं ना कहीं संदेह हुआ जांच के दायरे में आता है देखना यह होगा कि क्या शासन प्रशासन इस संबंध में आने वाले समय में कोई कारगर कदम उठाता है या फिर यह बात भी एक बार आई-गई होकर रह जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here