पुराने को विदाईं नए का स्वागत,सेवा निवृत्त बीईओ को दी गई विदाई, नवागत बीईओ का हुआ स्वागत थांदला से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
918

थांदला (झाबुआ) विकास खंड शिक्षा अधिकारी दयाराम सोलंकी के 30 जून 2020 को सेवानिवृत्ति हो जाने से ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई थांदला जिला झाबुआ द्वारा उनको भावभीनी विदाई दी गई वही उनके रिक्त स्थान पर नवागत बीइओ स्वरूप श्रीवास्तव का स्वागत किया गया। समारोह का आयोजन ग्राम भामल मैं आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के उद्देश्यों के अनुरूप खर्चीला स्वागत नहीं करते हुए गुलाब के फूल से सोलंकी एवं उनकी धर्मपत्नी का सादगी पूर्ण तरीके से सम्मान करते हुए संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बाबूसिंह डामोर व जिला संयोजक जसवंत डामोर ने उन्हें भारतीय संविधान सप्रेम भेंट किया। दोनों ने सोलंकी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि थांदला विकासखंड में अपने 9 वर्षों के कार्यकाल एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए शिक्षकों कि वर्षों से लंबित पड़ी सेवा पुस्तिकाओं एवं नवीन शैक्षिक संवर्ग में संविलियन हुए अध्यापकों को सातवें वेतनमान का समय पर भुगतान आपके कार्यकाल की बेहतरीन उपलब्धियों में शामिल है। कार्यक्रम में ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव मनीष पवार, जिलाध्यक्ष फिरोज खान, जिला उपाध्यक्ष संयम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह चुंडावत, उपाध्यक्ष रामसिंह सोलंकी, खंड स्त्रोत समन्वयक अंतरसिंह रावत, स्थापना शाखा प्रभारी प्रशांत व्यास, मनोज परमार, रवि श्रीवास्तव, राजमल राठौड़, आनंद पणदा, नकुम सर, रामसिंह भूरिया आदि शिक्षकों द्वारा सम्मानित होने पर अपने संबोधन में सोलंकी ने सभी के सहयोग एवं मित्रता पूर्ण व्यवहार की जमकर तारीफ की एवं भविष्य में भी मार्गदर्शन का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार मोदी वरिष्ठ अध्यापक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा एवं आभार प्रदर्शन राम सिंह सोलंकी जन शिक्षक द्वारा माना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here