सिंगरौली(kundeshwartimes) गुरुवार को आवेदिका टेम्पू वादी उम्र 25 वर्ष निवासी चकरिया थाना मोरवा अपने माता एवं नवजात शिशु के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने पति के विरूद्ध मारपीट करने तथा घर से निकाल देने के संबंध में शिकायत पत्र लेकर उपस्थित हुई।
पुलिस अधीक्षक नें आवेदिका को नवजात शिशु के साथ कार्यालय परिसर में जमीन में बैठे देखकर तत्काल उसे अपने पास बुलाया गया एवं अपने सामने बैठाकर उसकी शिकायत को गंभीरता से सुना जाकर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा नवजात शिशु एवं आवेदिका की स्वास्थ्य स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एम.एच.ओ.) जिला सिंगरौली एवं अन्य डॉक्टरो से दूरभाष में चर्चा कर नवजात शिशु एवं आवेदिका के बेहतर स्वास्थ्य एवं ईलाज किये जाने के लिये कहा जाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा आवेदिका की समस्या को हरसंभव निदान के प्रयास करते हुये पीडिता की तत्कालिक रूप से आर्थिक मदद भी की गई।