पुलिस अस्पताल को मिली एंबुलेंस की सौगात”
मनीष वाघेला
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई इस महामारी से जंग में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में अम्बर ऑटोमोटिव ने एक एंबुलेंस पुलिस अस्पताल झाबुआ को भेंट की। अम्बर ऑटोमोटिव की ओर से सौंपी गई यह गाड़ी आकस्मिक घटनाओं में पुलिस परिवार की तत्परता से मदद करने में पुलिस विभाग के काम आएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता ने एंबुलेंस भेंट करने पर अम्बर ऑटोमोटिव को आभार व्यक्त किया। एंबुलेंस के साथ ही 02 नग आक्सीजन कंसेट्रेटर मशीन, 500 किट मेडिसिन, 50 ली. सेनेटाईजर, 05 किट (मास्क,सेनेटाईजर, हेण्ड वॉश, विटामिन सी) भी भेंट किये गये।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक, अल्केश बाकलिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आनंद सिंह वास्कले, एसडीओपी झाबुआ श्री ईडला मौर्य, थाना प्रभारी कोवताली श्री सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, आरआई श्री रंजीत ठाकुर, सुबेदार कोमल मीणा, डॉ. मनीष खतेड़िया, आर. बड़ेसिंह एवं ज्योति चौहान भी उपस्थित रहे। श्री आनंदसिंह वास्कले जनसंपर्क अधिकारीअति. पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (म.प्र.)