मंनगवा (कुंडेश्वर टाइम्स) रीवा पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शैलेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(देहात) जिला रीवा श्री संदीप मिश्रा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां श्रीमती प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड़ व हमराह पुलिस स्टाफ की मदद थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर थाना मनगवां के अपराध क्रमाकं 562/25 धारा 309(6) BNS. के 02 नफर आरोपी मे से एक नफर आरोपी को मय लूटी गई मोटर साईकिल के साथ घटना के चन्द्र घण्टो के अन्दर गिरफ्तार किया गया। एवं दूसरे आरोपी जो वक्त घटना से लगातार फरार था जिसको आज दिनांक 29.10.25 को फरियादी से लूटे गये मोबाईल, पर्स सहित गिरफ्तार किया गया। दिनांक 27.10.25 को फरियादी शुभम उपाध्याय पिता प्रेमशंकर उपाध्याय उम्र 25 वर्ष नि. मर्जादपुर थाना मनगवां जो अपने घर ग्राम मर्जादपुर से घरेलू उपयोग का सामान खरीदने मनगवां बाजार आया था। जो मनगवां सब्जी मण्डी के पास कल्लू चाय वाले की दुकान के पीछे मैदान में खड़ा था तभी 02 व्यक्ति आये फरियादी के मोबाईल छीनने लगे, विरोध करने पर दोनो ने हाथ मुक्का से मारपीट फरियादी पैंट जेब पर्स, एवं मोबईल व मो.सा. क्र. MP17MM6563 को छीन कर भाग गये। जिसकी रिपोर्ट पर 02 नफर अज्ञात आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर फरियादी के बताये गये हुलिया/संदेह के आधार पर एक नफर व्यक्ति को फरियादी से लूटी गई मोटर साईकिल सहित घटना के चन्द्र घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया गया था। व वक्त घटना से फरार आरोपी जिसके पास फरियादी से लूटा गया मोबाईल व पर्स जिसमें फरियादी का आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेन्स व नगदी 1200 रुपये थे। जिसको आज दिनांक 29.10.25 को काफी अथक प्रयास के बाद मोबाईल व पर्स सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः
अनिल सिंह पिता बृहस्पति सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गोदरी न. 08 थाना मनगवां जिला रीवा (म.प्र.)
जप्ती मसरुकाः
फरियादी से लूटे गये वीमो कम्पनी के मोबाईल कीमती 17000 रुपये पर्स में रखा आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेन्स।
कार्रवाई में मुख्य भूमिकाः
निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड, सउनि. धीरेन्द्र सिंह, प्रआर. जय सिंह, आर. बृजकिशोर अहिरवार, आर. देवेन्द्र गोयल,

















