पुलिस ने की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,24 पेटियो में 1180 पाव देसी शराब एवं जाइलो कार जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार।। कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
362

हनुमना/मऊगंज(kundeshwartimes) —पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इंद्राज सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हनुमना राम सिंह के नेतृत्व में थाना हनुमना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेत को मय जाइलो कार के एक आरोपी के साथ दबोच लिया तथा अवैध शराब की बड़ी खेत को मय वाहन के जप्त किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 10 सितंबर 23 को थाना हनुमना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की सिल्वर रंग की जाइलो कार क्रमांक एमपी 19 टी 2621 से अवैध शराब की बड़ी खेत मऊगंज तरफ से हनुमना तरफ आने वाली है यदि तत्काल कार्रवाई की जाती है तो अवैध शराब की खेप को पकड़ा जा सकता है। सूचना पर हमराही स्टाफ एवं राहगीर साक्षियो तथा थाना शाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम की मदद से बिझौली ब्रिज पर घेराबंदी की गई तो पुलिस को देखकर जाइलो कार क्रमांक एमपी 19टी 2621 का चालक कार को हनुमना तरफ लेकर भाग जिसका पीछा कर जाइलो कार को हनुमना बडकुडा बॉर्डर चेक पोस्ट के पास पकड़ा गया तथा कार चालक से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम अजय रावत पिता हकीम कोल उम्र 27 वर्ष निवासी सरकारी कॉलोनी थाना चुरहट जिला सीधी का होना बताया तथा जाइलो कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर से कुल 24 कार्टूनों में 1180 पाव देसी मदिरा प्लेन कुल 212 लीटर 400 एमएल कीमत 76700 के अवैध रूप से परिवहन करता पाया गया, जो आरोपी के कब्जे से उपरोक्त अवैध शराब को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

अपराध क्रमांक- 408/23 धारा 34( 2) मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट

जप्त संपत्ति

1-1180 पाव देसी मदिरा प्लेन कीमत 76700

2- एक सिल्वर रंग की जाइलो कार क्रमांक एमपी 19 टी 2621 कीमत₹500000

गिरफ्तार आरोपी- अजय रावत पिता हकीम कोल उम्र 27 वर्ष निवासी सरकारी कालोनी थाना चुरहट सीधी

महत्वपूर्ण भूमिका- निरीक्षक राम सिंह, उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर (थाना शाहपुर), स.उ.नि. इंद्रेश पांडे, शिव दुबे, दिवाकर सिंह, रत्नाकर सिंह, आर संतोष रावत( थाना शाहपुर) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here