पुलिस ने क्रेटा गाड़ी के शीशे तोड़कर तीन आरोपियों सहित 12 पेटी नशीली कफ सिरप की बरामद पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी भागने के फिराक में ट्रक से जा भिड़े, कुंडेश्वर टाइम्स उप संपादक सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
246

हनुमना (कुंडेश्वर टाइम्स)- पुलिस महानिरीक्षक रीवा जॉन श्री साकेत प्रकाश पांडे पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विक्रम सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकडे के नेतृत्व में थाना हनुमना पुलिस टीम ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश से अवैध नशीली कफ़ सिरप की तस्करी कर रहे तस्करों को धर दबोचा तथा तस्करों के कब्जे से लाखों रुपए की अवैध नशीली कफ़ सिरप एवं क्रेटा कार जप्त कर तीन नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

बताया गया है कि 22,3 ,2025 को थाना हनुमना पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की बिना नंबर की क्रेटा कार से अवैध नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश तरफ से हनुमना तरफ आने वाली है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया तथा थाना हनुमना पुलिस टीम ने साइबर सेल मऊगंज की मदद से डीपी होटल के पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग की बिना नंबर की क्रेटा कार में कुल 12 नग के खाकी रंग के कार्टूनों में कुल 1410 सीसी अवैध नशीली कफ़ सिरप को जप्त कर उत्तर प्रदेश से नशीली कफ़ सिरप लाकर मध्य प्रदेश में अवैध रूप से तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार तथा नशीली कफ़ सिरप की तस्करी में आरोपियों के द्वारा प्रयुक्त क्रेटा कार को भी जप्त कर लिया गया है जिसमें अपराध क्रमांक 90/25 धारा 8,21, 22, 25 एनडीपीएस एक्ट 5/13 म. प्र . ड्रग्स कंट्रोल अधि.
जिसमें जप्त संपत्ति 1, कुल 1410 शीशी नशीली कफ़ सिरप कुल कीमत 274950रु 2, एक सफेद रंग की बिना नंबर की क्रेटा कार कीमत 15 लाख रुपए, 3, कुल चार नग मोबाइल फोन कीमत 100000/कुल 1874950/रुपए ।

कार के कांच को तोड़कर निकाला आरोपियों को

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश बनारस की ओर से आ रहे आरोपियों की सूचना लगते ही हनुमना पुलिस ने शादे ड्रेस में घेराबंदी करने के साथ ही सामने से ट्रक को आना लगा दिया था जिससे तस्कर भाग न पावें । तस्कर इतनी स्पीड में थे कि उन्होंने भागने के सारे कोशिश किया लेकिन जाकर के सामने खड़े ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसे जहां क्रेटा गाड़ी के सामने के परखच्चे उड़ गए वहीं पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया बावजूद इसके बताया जाता है कि उन लोगों ने अंदर से
लाक कर दिया था प्रयास के बाद भी जब गाड़ी का फाटक नहीं खोला तो आगे और पीछे के कांच को ताबड़तोड़ हमला करते हुए पुलिस ने तोड़ दिया और तीनों आरोपियों को निकालने के साथ उसमें 12 पत्तियां में रखी नशीली कफ सिरप को तो बरामद ही किया साथ में देखा कि अंदर गाड़ी का एमपी 17-99 98 गाड़ी का नंबर प्लेट भी रखा था।

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी दीपक पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 20 साल निवासी खैरा कनकेशरा थाना लौर जिला मऊगंज, सचिन पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम खैरा बढ़खरा थाना लौर जिला मऊगंज, स्वप्रील सिंह पटेल पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 25 साल निवासी ढंनगन थाना लौर जिला मऊगंज,

 

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही, निरीक्षक अनिल काकडे थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी मऊगंज उप निरीक्षक यू. बी.सिंह, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, प्रधान आरक्षक अतुल तिवारी, आरक्षक दिवाकर सिंह, आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक संजीव यादव, मनीष सिंह, आरक्षक अविनाश सिंह, आरक्षक मनीष पांडे, आरक्षक कन्हैया सिंह, आरक्षक धीरेंद्र द्विवेदी, आरक्षक शोभित सिंह, थाना हनुमना, आरक्षक शिवकुमार दुबे, आरक्षक विवेक यादव, आरक्षक रजनीश यादव, आरक्षक सुरेश यादव, आरक्षक चालक पुष्पराज बागड़ी, थाना मऊगंज एवं साइबर टीम मऊगंज से प्रधान आरक्षक विमल आरक्षक नितिन शुक्ला आरक्षक भावेश द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here