पुलिस बनने निकला भैंस चोरी के आरोप में पिटता मिला,मामला रीवा जिले का, कुंडेश्वर टाइमर ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
447

पिता से बोला-पुलिस भर्ती में विदिशा जा रहा, चोरी करता पकड़ाया तो बोला- सीधी से लौट रहा था.

रीवा (kund eshwar times)- घर से पुलिस भर्ती में शामिल होने निकला युवक भैंस चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। ग्रामीणों ने भी आरोपी की जमकर पिटाई लगाई। चार घंटे बाद पुलिस और आरोपी के परिजनों को सूचना देकर गांव बुलाया गया। गांव पहुंचे पिता ने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए उसे छोड़ने का आग्रह किया, तब कहीं उन्होंने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में आरोपी युवक का कहना है कि वह चोरी नहीं कर रहे था, वह सीधी से अपने घर जा रहे थे। उसी समय ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पिटाई लगा दी।
रीवा जिले के गोविंदगढ़ की शिवपुरवा चौकी अंतर्गत बजरंगपुर गांव में भैंस चोरी के संदेह में पिटे युवक की अनोखी कहानी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बालक अपने पिता को विदिशा जिले की पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने का हवाला देकर गांव से निकला था। पर हकीकत इन सब बातों से उलट निकली है। इस पूरे मामले में शिवपुरवा चौकी पुलिस ने संदेही चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया। ​​​साथ ही ग्रामीणों की पिटाई में घायल चोर को संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। जबकि पुलिस की गैर मौजूदगी में चोर को पीटने वाले तीन अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ काउंटर केस रजिस्टर्ड हुआ है।

कैसे ग्रामीणों ने ​भैंस चोरी के आरोपी को पकड़ा

शिवपुरवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील सिंह बघेल के पास 13 जनवरी की सुबह 7.30 बजे बजरंगपुर गांव के रहवासियों ने भैंस चोरी के एक आरोपी को पकड़ने की सूचना दी। दावा किया कि 12 जनवरी की आधी रात दो बजे तीन चोर पिकअप वाहन से आए। जिन्होंने एक मवेशी को खूंटा से छोर दिया था। जबकि दूसरे को छोर कर ले जाने वाले थे।
मवेशियों की हलचल व चिल्लाने की आवाज सुनकर पशु पालक की नींद खुल गई। वह तुरंत बाहर आया। देखा कि 3 बदमाश भैंस को ले जाने की तैयारी में है। चोरों का इरादा भांपते हुए पशु पालक ने हल्ला मचा दिया। जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। डरकर भाग रहे चोरों में से एक को पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने चोर की पिटाई शुरू कर दी। काफी देर बाद नाम व पता पूछा। तब चोर ने अपना नाम दीपक मिश्रा पुत्र शिवशंकर प्रसाद मिश्रा 19 वर्ष निवासी खारा थाना सेमरिया हाल ढेकहा थाना सिविल लाइन बताया। फिर ग्रामीणों ने चोर से उसी के मोबाइल से पिता को फोन लगवाया। पिता बेटे के पिटने की कहानी सुनकर चौंक गए। उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं।

रात में 4 घंटे तक बजरंगपुर गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सुबह 6 बजे तक ​संदेही चोर के पिता सेमरिया क्षेत्र से 70 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गांव वालों से बेटे को भाफ कर देने व छोड़ देने की मिन्नतें की। जब ग्रामीण नहीं मानें तो शिवपुरवा चौकी को सूचना दी गई। डेढ़ घंटे बाद चौकी का अमला मौके पर पहुंचकर संदेही चोर का बचाया।

गांव वालों की मांग पर चोर के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस ने बजरंगपुर निवासी पशु पालक की शिकायत पर आरोपी दीपक मिश्रा पुत्र शिवशंकर प्रसाद मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 511, 34 का प्रकरण दर्ज किया। वहीं ग्रामीणों व चोर से अलग-अलग बयान लिए। पशु पालक ने चौकी प्रभारी को मवेशी वाला खूंटा दिखाया। जहां भैंस बंधी थी। साथ ही पिकअप वाहन के पहिया के निशान देखे है।

पिता की शिकायत पर तीन ग्रामीण बने आरोपी

संदेही युवक के पिता शिवशंकर प्रसाद मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है। इस प्रकरण में तीन अज्ञात आरोपी बनाए गए है। वहीं चोरी के आरोपी में पकड़े गए युवक के शरीर में पिटाई के गहरे जख्म थे। ऐसे में एसजीएमएच ले जाकर इलाज कराया गया है। साथ ही एमएलसी कराई गई है।

चोर बोला लघु शंका कर रहा था

पुलिस गिरफ्त में आए चोर ने कहा है कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ 12 जनवरी की रात सीधी से लौट रहा था। वह बजरंगपुर गांव में खड़े होकर लघु शंका कर रहा था। इसी बीच ग्रामीण चोर समझकर मुझे पिटने लगे। मेरे साथ हो रही पिटाई को देख दोस्त डर कर भाग गए। हालांकि वारदात के समय संदेही युवक नशे में था। ऐसे में कुछ भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here