प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक़म का आयोजन, वर्चुअल कार्यक्रम में दिल्ली से जुड़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

0
477

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक़म का आयोजन, वर्चुअल कार्यक्रम में दिल्ली से जुड़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

मनीष वाघेला

थांदला  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज स्थानीय विपणन सहकारी संस्था मर्यादित थांदला कैंपस पर अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड, जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधक पीएस मुणिया,खाद्य निरीक्षक एस के तोमर मंडल अध्यक्ष गोलू समर्थ उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी, मंडल महामंत्री सुनील पण्डा,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल भंसाली, पार्षद पीटर बबेरिया, गो रक्षा समिति जिलाअध्यक्ष राजू धानक,वरिष्ठ भाजपा नेता भुण्डिया वसुनिया, इंडेन गैस एजेंसि के संचालक कपिल पाठक अतिथि बतौर उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश भर में 25435 उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन वितरित किया गया वही थांदला विकासखंड में कुल 56 राशन वितरण केंद्र से 100,100 हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरित किया गया।

 

मध्यप्रदेश देश के ऐसे 32 राज्यों में शामिल है, जहां वन नेशन, वन राशन कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार किसी भी सरकारी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं करीब चार लाख परिवारों को हर माह पोर्टेबिलिटी के जरिए से भी राशन बांटा जा रहा है। मध्यप्रदेश के चार करोड़ 89 लाख 89 हजार 855 हितग्राहियों को थैले में 10-10 किलो राशन दिया जा रहा है।

राशन वितरण कार्यक्रम में नगर के प्रथम नागरिक परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि सर्व प्रथम प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त करता हु साथ ही शासन की अन्न योजना अंतरगत गरीबो के लाभार्थ निःशुल्क वितरण के लिये साधुवाद। कार्यक़म में वरिष्ठ भाजपा नेता एवम जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने कांग्रेस पर व्यंग करते हुवे कहा कि आज देश सहित प्रदेश विश्व मे अपना नाम रोशन कर रहा है दिग्विजयसिंहजी के कार्यकाल में विदेश से आयतित लाल गेहूं गरीबो को वितरित किया जाता था जिसे जानवर के भी खाने योग्य नही था आज देश मे मोदीजी के राज में गरीबो को निःशुल्क अच्छी किस्म का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है निश्चित रूप से प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंहजी बधाई के पात्र है।कार्यक़म के आयोजक मार्केटिंग प्रभारी अधिकारी दिनेश भिंडे प्रबंधक जगदीश वर्मा ने समस्त अतिथि का स्वागत किया।अन्न उत्सव कार्यक़म में मार्केटिंग कर्मचारी दीपक पाटीदार, वीरेंद्र चौहान, बाबू सिंह नायक उपस्थित थे।कार्यक़म का सफल संचालन पत्रकार राजेश वैद्य ने किया आभार मार्केटिंग प्रबंधक जगदीश वर्मा ने माना।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here