रीवा 24 मई 2020. कोरोना संकट के कारण विशेष श्रमिक ट्रेनों से रीवा तथा आसपास जिलों के हजारों प्रवासी मजदूर प्रतिदिन रीवा पहुंच रहे हैं। अब तक 50 हजार से अधिक श्रमिक विभिन्न ट्रेनों से रीवा पहुंचे हैं। इन मजदूरों को रेलवे स्टेशन में ही स्वास्थ्य जांच के बाद नि:शुल्क भोजन, फल तथा पानी प्रदान किया जाता है। प्रवासी मजदूरों को रीवा जिले के विभिन्न भागों में भेजने तथा अन्य जिलों में भेजने के लिए परिवहन विभाग के सहयोग से बसों की व्यवस्था की गई है। प्रवासी मजदूरों को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में बनाये गये विशेष शिविर में ठहराया जाता है। इंजीनियरिंग कालेज में भी मजदूरों को नि:शुल्क भोजन, फल तथा पानी प्रदान किया जाता है। इसका वितरण स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जता है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि विशेष श्रमिक ट्रेनों से आने वाले कई मजदूर बड़ी कठिन परिस्थिति में अपने कार्य स्थल को छोड़कर आ रहे हैं। लॉकडाउन के कारण उन्हें मार्ग में भी भोजन तथा पानी प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इन मजदूर भाईयों को रेलवे स्टेशन में ही भोजन, पानी तथा फल उपलब्ध कराया जाता है। इन सबको विशेष वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए इन सभी मजदूर भाइयों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है।