प्रशासन व मीडिया द्वारा संयुक्त रुप से जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ ।

0
594

प्रशासन व मीडिया द्वारा संयुक्त रुप से जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ ।

जिला सहकारी केंद्रित बैंक थांदला में हुवा आयोजन

मनीष वाघेला

थांदला कोरोना के विरुद्ध जंग में प्रशासन द्वारा थांदला मीडिया कर्मी के सहयोग से स्थानिय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मंगलवार को महामारी के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ज्योति परस्ते ने ग्रामीण अंचल में वेक्सिनेशन हेतु मीडिया कर्मी के साथ शुरुवात की बैंक में उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है टीका लगवा कर आप व अपने परिवार समाज गांव को सुरक्षित रख सकते हैं इसलिए प्रशासन आपसे निवेदन करता है कि यहां से जाने के पश्चात अपने गांव में चल रहे टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने वह अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने का प्रयास करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर गवली ने कहां की अगर स्वस्थ रहना है तो उसका एकमात्र विकल्प है टीकाकरण जल्द ही अपने वह अपने परिवार को टीका लगवाना है श्री गवली ने बताया कि पुलिस विभाग में भी सत प्रतिशत जवानों का टीकाकरण हो चुका है मैंने भी और मेरी 70 वर्षीय माताजी ने भी टीका लगवा लिया है आप लोगों के बीच में जो भ्रांति फैली है उन से बाहर निकले वह टीका लगवाए कार्यक्रम में तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान ने समस्त खाताधारक वो किसान भाइयों से निवेदन किया कि आप सर्वप्रथम टीका लगवा कर अपने व अपने परिवार को सुरक्षित करिए अपने गांव में जाकर अपने परिवार एवम इष्ट मित्रों को टिका लगाने की सलाह देवें कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अनिल राठौर ने टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी वह बताया कि नगरी क्षेत्रों में तो टीकाकरण का कार्य निर्बाध गति से चल रहा है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई लोग टीकाकरण से वंचित है वजह यह है की टीके के नाम से कई भ्रांतियां फैली हुई है उन भ्रांतियों को दूर करना है वह हर व्यक्ति को टीका लगवाना है कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक पार सिंह मुणिया ने अपना अंदाज में किसानों को खाताधारकों को समझाया कि टीका अपने लिए महत्वपूर्ण है जिंदगी बचाने के लिए आपको टीका लगवाना ही है आदिवासी भाइयों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है मन में डर है कि टीका लगवाने से बुखार आ जाता है आदमी की मौत हो जाती है ऐसा कुछ भी नहीं है मैंने और मेरे पूरे परिवार ने टीका लगवाया है आप सभी लोगों से आह्वान करता हूं कि आप भी टीका लगवाए मास्को बांधे दो गज की दूरी रखें स्वस्थ रहें घर पर रहे अनावश्यक रूप से कहीं पर भी ना घूमे आज के इस कार्यक्रम के आयोजक थांदला मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार कुंदन अरोड़ा,ने अपने उदबोधन में कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में टीकाकरण हेतु स्थानीय प्रशासन जी जान से लगा है किंतु टिके को ले कर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी गलत फहमी है कि आदमी टिका लगाने के बाद बुखार से पीड़ित हो जाता है यहाँ तक कि मृत्यु हो जाती है ऐसी गलत फहमी के चलते आज भी गांव में टिका लगाने हेतु कोई भी तैयार नही है अब प्रशासन को सर्व प्रथम ये गलत फहमी दूर कर ग्रामीणजन को विश्वास में ले कर टीकाकरण के उचित प्रयास करे।कार्यक़म में पत्रकार अक्षय भट्ट ने कहा कि जिले में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से रूढ़िवादीता व घास फूक में विश्वास करने वाले ग्रामीणजन को समझाना होंगा की टीका लगाने से ही इस महामारी का अंत है स्वयं टिका लगवावे अपने इस्ट मित्र, परिवार को भी प्रोत्साहित करें।कार्यक़म को सुधीर शर्मा , मुकेश अहिरवार ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में पत्रकार कमलेश तलेरा, नीलिमा डाबी, पिंकी पाठक, मानक लाल जैन, मनीष वाघेला, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे बैंक परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला की मेडिकल टीम भी मौजूद थी जिनके द्वारा समस्त खातेदारों की जांच की इस अभियान के तहत शासन के निर्देश पर वृहद स्तर पर कोरोना जांच अभियान भी चलाए जा रहा है कार्यक्रम का संचालन महेंद्र उपाध्याय व आभार प्रदर्शन करते हुवे वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा ने कहा कि कल ही स्थानीय प्रशासन से वार्तालाप हुवा था उसके चलते आज जिला सहकारी बैंक में वेक्सिनेशन के लिये जन जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ किया गया एवम आगे भी मीडिया द्वारा स्थानीय प्रशासन के इस तरह के आयोजन के लिये सदैव सहयोग हेतु तत्पर रहेगी व आज के इस कार्यक़म के लिये सभी का विशेष रूप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का आभार व्यक्त करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here