प्राचीन मंदिर से लड्डू गोपाल सहित कई मूर्तियां चोरी, 24 घंटे के भीतर चोर गिरफ्तार

0
183

रीवा(kundeshwartimes)-  शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने दो मूर्ति चोरों से कई मूर्तियां बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि प्राचीन मंदिर से लड्डू गोपाल सहित 10 नग अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। सुबह प्रधान पुजारी मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद आसपास के भक्त पहुंचे।जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने निरीक्षण कर फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।

24 घंटे के भीतर मुखबिर की मदद से चोरों को पकड़ा

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुखबिर की मदद से चोरों को पकड़ लिया है फरियादी देवेन्द्र कुमार मालवीय पुत्र गोपाल मालवीय निवासी बिछिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि उपरहटी प्रधान मंदिर का पुजारी हूं।गत 7 अगस्त की सुबह करीब 07.20 बजे मंदिर में पूजा करने गया। वहां देखा कि लड्डू गोपाल की मूर्ति और उसके साथ साथ अन्य 10 नग अष्ट धातु की पुरातन मूर्तियां नहीं हैं।

कोई मंदिर के अंदर से मूर्ति की चोरी कर ले गया था

रीवा नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी बोलीं।- कोई  मंदिर के अंदर से मूर्ति की चोरी कर ले गया था। मूर्ति चोरी हो जाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। पुलिस ने तुरंत मुखबिर दौड़ाए। फिर आरोपित सागर साकेत पुत्र दिनेश साकेत 20 वर्ष निवासी नगरिया और मनु पासी पुत्र सरून पासी 20 वर्ष निवासी पांडे टोला नगरिया को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 11 नग अष्ट धातु की मूर्तियां बरामद हुई है। चोर के पास से मूर्तियां बरामद की गई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here