फार्म सहित अन्य महाविद्यालयीन संबंधित कार्यों के लिए ऑन लाइन की दुकान में उलझ रहे छात्र। छात्र,छात्राएं परेशान,कालेज के जिम्मेदार उदाशीन।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
366

देवसर(kundeshwartimes) शासकीय महाविद्यालय देवसर के क्षात्र इन दिनों फार्म भरने सहित अन्य महाविद्यालयीन कार्यों के लिए कालेज व ऑन लाइन की दुकान की उलझन में परेशान हैं,आरोप लगाया जा रहा है कि जिम्मेदारों द्वारा बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, हरिजन आदिवासी सहित अन्य नए छात्र छात्राएं कालेज में अध्ययनरत हैं ऑनलाइन संबंधित जानकारी के लिए जब कालेज में जाते हैं तो वहां जिम्मेदारों द्वारा बताया जाता है कि कॉलेज मोड पर पीहू ऑनलाइन के नाम से दुकान है जहां आपका काम सही तरीके से होगा आप लोग वही जाएं किंतु पीहू कंप्यूटर वाले के पास ज्यादा जानकारी ना होने के कारण छात्र छात्राओं के साथ ऑनलाइन फॉर्म में बहुत सारी त्रुटियां कर दी जाती हैं जिससे छात्र-छात्राओं का काम सही तरीके से नहीं हो पाता जिससे छात्र छात्रा स्कॉलरशिप परीक्षा फीस एवं नामांकन सहित ऑनलाइन संबंधित कार्य को पूरा नहीं कर पाते जिसमें छात्र छात्राएं कालेज की योजनाओं का लाभ एवं परीक्षा से वंचित रह जाते हैं।

इसके बाद दुकानदार द्वारा बोला जाता है कि अपनी समस्या कॉलेज में जाकर सुनाएं वहीं से ठीक होगा अथवा सुधार किया जाएगा फिर कॉलेज में जाने के बाद जिम्मेदारों द्वारा बोला जाता है कि आप लोग अपने विश्वविद्यालय में जाएं वहां से सुधार कराएं, महाविद्यालयीन जिम्मेदारों की उदाशिन कार्यप्रणाली की वजह से वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बेवजह उलझन में पड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here