भोपाल – मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रमों में एक और अहम कड़ी जुड़ गई जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम हाउस में 20 मार्च को दोपहर 12:00 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में 15 महीने की कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को देने की घोषणा की इसके बाद प्रदेश की राजनीति एक और रोचक मोड़ पर पहुंच गई है । आपको बता दें कि 19 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट मामले में हुई सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय ने 20 मार्च को शाम 5:00 बजे तक 5 फ्लोर टेस्ट कराकर बहुमत साबित करने के आदेश दिए थे और तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि क्या कांग्रेस इस दौरान अपना बहुमत साबित करेगी या फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे तो आज 20 मार्च को 12:00 बजे सीएम हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में इन कयासों पर विराम लग गया और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी बताया जा रहा है कि लगभग 1:00 बजे राज्यपाल महोदय के यहां पहुंचकर वह अपना इस्तीफा सौंपेंगे