बकुलधाम में दीपावली के दूसरे दिन हुआ भव्य मिलन समारोह मंत्री दिलीप जायसवाल पहुंचे कार्यक्रम में, क्षेत्रभर से जुटे भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो सिक्की मिश्रा की रिपोर्ट

0
32

अनूपपुर (कुंडेश्वर टाइम्स) दीपावली के दूसरे दिन बकुलधाम में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पारंपरिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

आयोजन के दौरान आमाडाड़ं सरपंच, मलगा सरपंच, टाकी सरपंच समेत आसपास के ग्रामों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके हाल-चाल पूछे और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश जायसवाल ने कहा कि “बकुलधाम में हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन आयोजित यह परंपरा केवल उत्सव नहीं, बल्कि भाजपा परिवार के आत्मीय संवाद का अवसर है। यहां कार्यकर्ता एकजुट होकर त्योहार की खुशियाँ साझा करते हैं और आपसी संबंधों को मजबूत करते हैं।” कार्यक्रम स्थल पर पूरे क्षेत्र का उत्साह देखने लायक था। मंत्री जायसवाल के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। मंच से नेताओं ने संगठन की एकजुटता, जनसेवा और आगामी विकास योजनाओं पर भी चर्चा की। समारोह के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और अगले वर्ष फिर से इसी भव्यता के साथ आयोजन करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here