थांदला – रक्षाबंधन जैसे आगामी बड़े त्योहारों पर व्यापारी अपना व्यापार कर अपनी गाड़ी पटरी पर ला सके इस बात को लेकर नगर के महात्मा गांधी मार्ग के बफरजोन में आये व्यापारियों ने तहसील कार्यालय आकर एसडीएम जे एस बघेल को आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने बताया कि नगर में 17 दिवस पूर्व व्यापारी के कोरोना संक्रमण के बाद 50 मीटर का एरिया प्रशासन ने बफरजोन घोषित कर सील कर दिया था उसके बाद सभी की कोरोना टेस्ट भी करवाया जिसमें सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसलिये उक्त एरिया खोल दिया जाए। व्यापारियों ने 17 दिवस पूर्व एक कोरोना संक्रमित व्यापारी का जिक्र तो किया लेकिन उसके बाद दो अन्य भी इसी एरिया में संक्रमित पाए गए है उसका जिक्र वे नही कर पाए। अब प्रशासन इस दिशा में क्या निर्णय लेगा इसका इंतज़ार है। एसडीएम को ज्ञापन देने में व्यापारी दयाराम, जगदीश, टेकचंद, दिलीप,रतिलाल, राकेश, रितेश, निलेश, राहुल, प्रतीक, मुन्ना आदि ने सोशल डिस्टेंश का पूरा खयाल रखते हुए चेहरे पर मास्क भी लगाये हुए थे।