–फेसबुक एवं डिजिटल पेमेंट ऐप,नेट बैंकिंग, चलाने वाले सावधान रहें सायबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं फेसबुक आईडी एवं बैंक अकाउंट हैक हो रहे हैं ,अभी विगत 14 अप्रैल को पत्रकार एवं एलआईसी सलाहकार शिवरतन नामदेव की फेसबुक आईडी हैक कर कर ली गई थी ,हैकर श्री नामदेव के कई मित्रों से चैट द्वारा पैसे की मांग करने लगा था जिसमें नामदेव के पत्रकार मित्र श्री दिनेश गोस्वामी पन्ना से कुछ समस्याएं बताकर पैसे की मांग किया जिससे श्री गोस्वामी ने एहतियात बरतते हुए नामदेव से फोन पर बात किया तब यह पता चला कि फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है, जब तक व्हाट्सएप पर श्री नामदेव ने अपने संबंधियों एवं मित्रों को सूचना प्रेषित किया तब तक में श्री नामदेव के मित्र हाटा निवासी सीपी पाल ने ₹5000 बताए गए अकाउंट में डाल भी दिया था, जो किसी जमीला बेगम के नाम पर था। शिक्षक श्री सुरेश नामदेव, श्री नितेश शर्मा से भी हैकर ने पैसे की मांग किया था लेकिन समय पर मैसेज पहुंच जाने के बाद इस बड़ी सायबर लूट से लोग बच गए। ए सायबर अपराधी इतने शातिर होते हैं कि इनका लोकेशन मिलना कठिन होता है, जिस दिन श्री नामदेव की आईडी हैक हुई थी अपराधियों का लोकेशन कभी इंदौर तो कभी पानीपत बता रहा था इसलिए सभी फेसबुक एवं फोन पर बैंक अकाउंट चलाने वालों को सावधान रहना होगा, और अपने फोन को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देनी होगी जिससे कोई भी आपकी आईडी और अकाउंट हैक ना कर सके, श्री शिवरतन नामदेव ने अपने सभी इष्ट मित्रों को आगाह करते हुए कहा है कि मैं कभी भी चैट द्वारा किसी मित्र से या संबंधियों से पैसा नहीं मांगता हूं जब मुझे जरूरत होगी तब मैं फोन पर बात करूंगा या खुद मिलकर मांगूगा, मेरे नाम से यदि कोई पैसा मांगता है तो कभी भी देने का कष्ट ना करें।