“बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11,40,000/-रू. किमती 18 मोटरसाइकिले बरामद”

0
385

 

“बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11,40,000/-रू. किमती 18 मोटरसाइकिले बरामद”

 

मनीष वाघेला

चोरी/नकबजनी/लूट/डकैती की वारदात ना हो इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लगातार रात्री गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं पूरी सतर्कता के साथ गश्त करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे थे एवं पेट्रोलिंग एवं सघन चेकिंग अभियान के तहत जगह बदल-बदल कर चेकिंग करने के निर्देश भी दिये गये थे, जिसके फलस्वरूप पूर्व में पेटलावद क्षेत्र में एवं थांदला क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी।

इसी तारतम्य में थाना कोतवाली की पुलिस टीम लगातार गश्त एवं पेट्रोलिंग कर रही थी। दिनांक 22-23.12.2021 की दरम्यानी रात्री में सूचना मिली कि ढेकल घाटी के उपर कुछ लोग पत्थर लगाकर लूट-पाट करने के इरादे से बैठे है, उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ढेकल घाटी पहुंची। जहां पर चारो तरफ से घेराबंदी कर बड़ी ही सूझबूझ से आरोपियों को पकड़ा। उनका नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम 01. अर्जुन पिता रामसिंह डामोर उम्र 22 वर्ष निवासी वाटिया बयड़ी झाबुआ, 02. कनसिंह पिता अलसिंह भूरिया उम्र 28 वर्ष निवासी मोटा उमर जिला अलीराजपुर, 03. राकेश उर्फ राकू पिता ज्ञानसिंह मावी उम्र 23 वर्ष निवासी झिरन जिला अलिराजपुर, 04. कालू पिता रमेश अजनार उम्र 28 वर्ष निवासी कुन्डलवासा जिला अलीराजपुर, 05. रामलाल उर्फ प्रकाश पिता प्यारे लाल जाट उम्र 31 वर्ष निवासी आमली थाना गंगापुर जिला भिलवाड़ा हाल निवासी उदयगढ़ जिला अलीराजपुर होना बताया। आरोपी पांच मोटरसाइकिल से आये थे, जिनके बारे में पुछताछ करने पर उनके द्वारा इन मोटरसाइकिलों के बारे में कोई सटीक जानकारी ना देकर इधर- उधर की बात कर रहे थे। जिससे कि पुलिस की शक की सुई इस बात पर जाकर टीकी कि कही यह मोटरसायकिल चोर गिरोह तो नहीं है।

फिर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनका पुलिस रिमांड लिया गया। पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से सख्ती से पुछताछ करने पर वे धीरे-धीरे सारा राज उगलते गऐ। उन्होने बताया कि “हमारा एक गैंग है, हम मोटरसाइकिल चुराते है व अपने घरों में छिपाकर रख देते है। फिर जैसे-जैसे खरीददार मिलता जाता है वैसे-वैसे बेच देते है।“

आरोपियों की निशादेही पर निम्न बरामद मोटरसायकिलों का विवरण :-

स.क्रं. मोटर सायकल ई.न./चे.न. किमती कहा से चोरी

01 एच.एफ. डिलक्स चै.न.MBLNAC027KHE02169 – किमती 60,000/-रू. (बेटमा जिला धार से चोरी)

02 जिक्सर काले रंग की चै.न.MB8NG4LE811XXXX – किमती 1,20,000/-रू. (अहमदाबाद से चोरी)

03 हिरो एचएफ डिलक्स लाल पट्टे वाली ई.न. HA11ENHHJ06230 – किमती 60,000/-रू. (जानकारी एकत्रित की जा रही है)

04 हिरो स्प्लेण्डर चै.न. MBLHA10A3EHC35498 – किमती 60,000/-रू. (जानकारी एकत्रित की जा रही है)

05 हिरो स्पलेंडर चै.न.MBLHAR077JHEA9888 – किमती 40,000/-रू. (छगन वसुनिया निवासी मोटा उमर जिला अलीराजपुर)

06 हिरो एचएफ डिलक्स चै.न.MBLHAR208H5C06525 – किमती 50,000/-रू. (झाबुआ से चोरी)

07 हिरो एचएफ डिलक्स चै.न.MBLHAW028KGM28395 – किमती 80,000/-रू. (पेटलावद से चोरी)

08 हिरो होन्डा – जिला धार से चोरी चै.न.07M03F01489 – किमती 50,000/-रू. (जिला धार से चोरी)

09 हिरो एचएफ डिलक्स लाल पट्टे चै.न.MBLHAR238H9C02929 – किमती 70,000/-रू. (मेघनगर से चोरी)

10 हिरो एचएफ डिलक्स चै.न.MBLHAW025KSF45785 – किमती 70,000/-रू. (सेंधवा से चोरी)

11 हिरो स्पलेंडर चै.न.MBLHA10AMEHG18049 – किमती 60,000/-रू. (मोरबी गुजरात से चोरी)

12 हिरो होन्डा स्पलेंडर प्लस चै.न. MBLHA10EZBHL03728 – किमती 80,000/-रू. (मेघनगर से चोरी)

13 हिरो फेशन प्रो चै.न.MBLHAR181JHF13840 – किमती 70,000/-रू. (रानापुर से चोरी)

14 हिरो होन्डा स्पलेंडर प्लस चै.न.06F15E25279 – किमती 70,000/-रू. (कल्याणपुरा से चोरी)

15 हिरो की गाड़ी चै.न.MBLHA10AMDHF41280 – किमती 40,000/-रू. (दाहोद गुजरात से चोरी)

16 हिरो एचएफ डिलक्स चै.न.MBLHA11ATG9F41290 – किमती 50,000/-रू. (झाबुआ से चोरी)

17 हिरो एचएफ डिलक्स चै.न. MBLHAC020L5A81207 – किमती 60,000/-रू. (झाबुआ से चोरी)

18 स्पलेंडर चै.न. MBLHA12ESD9E02038 – किमती 50,000/-रू. (झाबुआ से चोरी)

कुल किमती मश्रुका – 11,40,000/-रू.

 

आरोपियों के नाम :-

01. अर्जुन पिता रामसिंह डामोर उम्र 22 वर्ष निवासी बाटिया बयड़ी झाबुआ,

02. कनसिंह पिता अलसिंह भूरिया उम्र 28 वर्ष निवासी मोटा उमर जिला अलीराजपुर,

03. राकेश उर्फ राकू पिता ज्ञानसिंह मावी उम्र 23 वर्ष निवासी झिरन जिला अलिराजपुर,

04. कालू पिता रमेश अजनार उम्र 28 वर्ष निवासी कुन्डलवासा जिला अलीराजपुर,

05. रामलाल उर्फ प्रकाश पिता प्यारे लाल जाट उम्र 31 वर्ष निवासी आमली थाना गंगापुर जिला भिलवाड़ा हाल निवासी उदयगढ़ जिला अलीराजपुर

 

सराहनीय कार्य में योगदान :-

संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि रामसिंह चौहान, उनि जीएस वर्मा, सउनि केएस मैडा, प्रआर. 152 रमेश, आर. 30 गमतु, आर. 524 मनोहर, आर. 100 मुकेश, आर. 62 रतन, आर. 280 विजय, आर.474 तानसिंह का योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

 

 

जनसंपर्क अधिकारी

श्री आनंदसिंह वास्कले

अति. पुलिस अधीक्षक

जिला झाबुआ (म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here