हर्रई(kundeshwartimes)- विगत एक पखवाड़े से बारिश न होने के कारण विधानसभा अमरवाड़ा के अन्नदाता टकटकी लगाए आसमान की ओर देख रहे हैं। क्षेत्र के अधिकतर किसानों की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि है।
अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति से लेकर बच्चों की पढ़ाई, इलाज, शादी विवाह एवं अन्य गतिविधियां कृषि उपज पर निर्भर होती हैं। बारिश न होने से फसल सूखने के कगार पर है तथा क्षेत्र के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती हैं। रात दिन मेहनत कर अन्न उत्पन्न करने वाले किसानों की समस्या को महसूस करते हुए ब्लॉक युवक कांग्रेस हर्रई द्वारा जिले के कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों के लिए मुआवजे की मांग की।
इस अवसर पर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव परिहार, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष हर्रई अंशु सोनी, अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मदन राठौड़, धनौरा ब्लॉक अध्यक्ष पारस बाथरी, जय कुमार डेहरिया, अभय चौरसिया, विनीत डेहरिया, राजकुमार अहिरवार, रफीक मंसूरी, राजदीप वर्मा, वेद प्रताप शाह, मिंटू जैन, सिंगोड़ी युवक कांग्रेस प्रभारी साहिल राज जैन, प्रदीप नेमा, प्रकाश मर्सकोले, उमाशंकर उइके, ऋषि वर्मा, जयकुमार वर्मा, शोभाराम वर्मा, अरविंद सोनी, राहुल गोटमारे, राजा चंद्रवंशी, शरद सेन, अंसार खान, ललित इरपाची, गोविंद कहार, सौरभ कहार, राजा ठाकुर, आशुतोष चौकसे, अभिषेक ठाकुर, अनमोल साहू, दिनेश राज, दिनेश यादव, लक़की साहू, पीयूष राय, प्रकाश इनवाती, रामप्रसाद बट्टी आदि उपस्थित रहे।