बालू चोरी करने वालो पर लगी लगाम तो बौखला गए बालू रेत माफिया सहकार ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों को फसाने का रच रहे है षड्यंत्र।।कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
95

सिंगरौली(kundeshwartimes)- मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल के द्वारा खनिज विभाग ने जब से रेत का ठेका सहकार ग्लोबल कंपनी को दिया है।

तब से चोरी एवं अवैध परिवहन करने वाले कारोबारी में खलबली मच गई है जानकारी के मुताबिक तथाकथित बालू माफिया जो लंबे समय से रेत की चोरी करते थे उनकी चोरी पर लगाम लगाते ही उनके अंदर बौखलाहट सी छा गई है गलत तरीके से सहकार ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों को फसाने की साजिश की जा रही है एक ऑडियो में बात करते हुए कांग्रेस नेता मनोज शाह आम आदमी पार्टी नेता संदीप शाह सहकार ग्लोबल कंपनी के छोटे कर्मचारियों से बात करते हुए कहा कि अपने बड़े अधिकारियों का नाम लो कि इन्होंने गलत काम करने के लिए बोला है बताने का तात्पर्य है कि विगत दिन हुए खदान में मारपीट में ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों का कोई दोष नहीं बताया गया लेकिन ड्राइवर की गलती के कारण और गाली गलौज देने के कारण हाथापाई हो गई जिसमें पुलिस के द्वारा एफआईआर भी दर्ज की गई है उसी का मौका उठाकर तथाकथित युवा नेता ने सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारी एवं ड्राइवर में झगड़ा हुआ था उसी कर्मचारी को मनोज शाह ने फोन पर बात करते हुए कहा कि अपने उच्च अधिकारियों का नाम लो इन्होंने मारपीट करने के लिए कहा था जिससे तुम्हारा नाम FIR से कटवा देंगे।

इससे यह सिद्ध होता है कि तथाकथित बालू माफिया मनोज शाह और संदीप शाह चोरी बंद होने से बौखला गए हैं और पीड़ित लड़के के पिता को लेकर जगह-जगह झूठी शिकायत करवाने में लगे हैं व्यक्ति के पिता जी का कहना है कि हमें बहला फुशला कर कुछ लोग हमसे शिकायत करवा रहे हैं क्योंकि ऑडियो सामने आने के बाद यह तो साफ हो जाता है कि किस तरह से चोरी करने वाले ये दोनो नेता अपनी अपनी पार्टी की आड़ लेकर अवैध धंधे कर रहे हैं मनोज शाह और संदीप शाह पार्टी की छवि को भी धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं तथा सहकार ग्लोबल कंपनी के उच्च अधिकारियों को झूठी शिकायत में फसाना चाहते हैं।

अपने पावर का दुरुपयोग करके सहकार कंपनी पर दबाव बना रहे है ताकि बालू माफिया आसानी से चोरी करने में सफल हो सके रेत माफिया के द्वारा वेडन क्षेत्र में कई गोपनीय स्थान पर रेत बालू को डंप करके रखा हुआ है समय-समय पर अपने बालू स्टॉक से शहर में चोरी चोरी वाहन निकालते हैं पहले भी खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा कई बार कार्रवाई भी हो चुकी है।

कंपनी को परेशान करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं कहीं आंदोलन करने की धमकी देते हैं तो कहीं गाड़ी रोक देने की इतना ही नहीं बल्कि मारपीट एवं रेत खदान न चलने देने की धमकी दे देते हैं ।। जल्द आपके सामने ऑडियो भी वायरल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here