बिजली विभाग के फर्जी कर्मचारी बनाकर केवाईसी के नाम से ग्रामीणों से ले रहे थे दो-दो सौ रुपए, ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
623

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) विद्युत वितरण केंद्र देवतालाब के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगडौवा में दो युवक बिजली विभाग के फर्जी कर्मचारी बनाकर के ग्रामीणों से बिजली विभाग की केवाईसी करने के नाम पर दो-दो सौ रुपए की वसूली करते पाए गए।

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग की केवाईसी के नाम से ग्रामीणों से इन युवकों द्वारा दो-दो सौ रुपए लिए जा रहे थे ग्रामीणों को उनके कार्य करने के तरीके एवं बोलचाल के तरीके पर संदेह होने पर उन्होंने विद्युत वितरण केंद्र देवतालाब में संपर्क करके पूछा कि क्या आपके यहां से कोई कर्मचारी केवाईसी करने के लिए आए हैं तो बिजली विभाग ने इसकी जानकारी दी कि विभाग द्वारा इस तरह के किसी भी अधिकारी है कर्मचारियों को नियुक्त नहीं किया गया है नहीं किसी भी प्रकार का पैसा लिया जाता है उक्त घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाना मऊगंज को घटना की जानकारी देते हुए सारी कहानी बताई ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर रखा एवं पुलिस के पहुंचते ही उनके हवाले किया। पुलिस उनको लेकर के मऊगंज के लिए रवाना हो गई बहरहाल मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है यह स्पष्ट नहीं हो सका है ।

 

परंतु इन दोनों युवकों में से एक का नाम विवेक कुमार पटेल पिता पिता राजेंद्र पटेल ग्राम बन्नई थाना नईगढ़ी एवं दूसरे युवक का नाम अमरीश मिश्रा पिता केसरी मिश्रा नौढ़िया नंबर 4 थाना लौर के रहने वाले बताए गए हैं आरोपियों को पड़कर के पुलिस के हवाले ग्रामीणों ने किया है अब देखना यह है कि मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है बहरहाल विद्युत विभाग द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है कि वह इस तरह की किसी भी लोगों के कहने पर किसी भी प्रकार की राशि या ओटीपी आधार कार्ड इत्यादि ना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here