बीड़ी की चिंगारी जिंदगी पर भारी! घर में लगी आग, युवक की दर्दनाक मौत

0
155

बिहार/बेगूसराय(kundeshwartimes)- बिहार केबेगूसराय के रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के के केशावे गांव मे आग की चपेटमे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं घर में सोये अन्य लोग बाल बाल बच गए. बताया जा रहा है कि मृतक बीड़ी पीने का आदी था. माना जा रहा है कि बीड़ी की चिंगारी से आग लगी, जिसके कारण फुस के घर मे आग लग गयी.आग लगने के कारण घर धू धू कर जल गया. इस घटना मे घर के अंदर सो रहे सूरज पासवान के पुत्र भिखो पासवान की मौत हो गई , जबकि कई लोग जान बचाकर घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे. इस संबंध में मृतक के परिजन नीरज पासवान ने बताया कि सभी लोग खाना पीना खाकर घर में सोए हुए थे. तभी अचानक घर में आग लग गई.
जांच में जुटी पुलिस:परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि बीड़ी पीने के कारण ही बीड़ी की चिंगारी से घर में आग लगी, जिससे आग में जिंदा जलकर भिखो पासवान की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद रिफाइनरी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगे की कारवाई मे जुट गयी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

“नींद से जागे तो हर तरफ धुंआ धुंआ था. जिसके बाद अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में आस पड़ोस को जगाया गया तो लोगो ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया. इस बीच आग की चपेट मे आने से भीखो पासवान की मौत हो गयी.”- नीरज पासवान,मृतक के परिजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here