बुंदेलखंड केशरी महराज छत्रसाल की जयंती के उपलक्ष्य में अजयगढ़ महराज अजयराज सिंह जुदेव का किया गया अभिनंदन, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
36

अजयगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) पन्ना के महाराज बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जयंती के प्रेरक अवसर पर आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय देवी दयाल पाठक स्मारक संस्थान के अध्यक्ष श्री राम पाठक द्वारा महाराजा छत्रसाल के वंशज अजयगढ़ रियासत के महाराज अजय राज सिंह जूदेव का अभिनंदन किया इस दौरान महाराज साहब का शाल श्रीफल एवं बुंदेलखंड के विख्यात साहित्यकार स्वर्गीय श्री देवी दयाल पाठक जी द्वारा महाराजा छत्रसाल की जीवन गाथा आल्हा के छंदों में रचित पुस्तक भेंट करके किया इस अवसर पर महाराज अजय राज सिंह जी ने बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जीवन गाथा को विस्तार से बताया उनके संघर्ष को यादगार बताया प्रेरणादायक बताया उन्होंने कहा कि महाराजा छत्रसाल का कहना था की रैयत सब राजी रहे ताजी रहे सिपाही यानी प्रजा को हमेशा खुशहाल रखना चाहिए तथा फौजी को ताजी रखना चाहिए यानी सकरी रखना चाहिए इसी में देश का समाज का और प्रजा का भला है उन्होंने आज की राजनेताओं से महाराजा छत्रसाल से प्रेरणा लेने की अपील की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय देवी दयाल पाठक जी के सुपुत्र एवं उनके स्मारक संस्थान के अध्यक्ष श्री राम पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा छत्रसाल एक महान वीर द प्रजा पलक थे और साहित्यकार भी थे कवियों के शरण डाटा भी थे उन्होंने महाकवि भूषण की पालकी को स्वयं कंधा देकर के इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया था आज देश में जिस तरह चारों तरफ आतंकवाद का बोलबाला है इसके समूह नाश के लिए महाराज छत्रसाल जी जैसी युद्ध नीति का होना आवश्यक है तभी इस आतंकवादी रूपी राक्षस का विनाश कर सकेंगे इस अवसर पर सुरेश गुप्ता मोहम्मद महबूब मुस्तकीम खान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here