बृहद मातृभूमि वृक्षारोपण महोत्सव के अंतिम चरण का समापन
नगर मैं लगे कुल 1111 पौधे
समस्त धार्मिक स्थलों पांच गमले व पौधे देकर एकता का दिया सन्देश
मनीष वाघेला
मेघनगर- मातृभूमि वृक्षारोपण के अंतिम चरण में मिला धार्मिक एकता का संदेश 1111 का वृक्षारोपण करना जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य रोटरी क्लब अध्यक्ष के निलेश भानपुरिया वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतिम चरण में 1008 महंत दयाराम दास जी महाराज, भारतीय मजदूर यूनियन संघ के मोहन प्रजापत, शिवगंगा प्रशिक्षण केंद्र के शंकर भाईसाहब, वरिष्ठ उद्योगपति विनोद बाफना,रोटेरियन भरत मिस्त्री बहादुर सिंह चौहान सचिव महेंद्र सोलकी व कवि चन्द्रलाल आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.कॉल टू ऑडर मांगीलाल नायक ने किया। रोटरी परंपरा अनुसार चतुर्वेद मंथ का वाचन रोटेरियन जयंत सिंघल ने किया अपने स्वागत भाषण में रोटरी अध्यक्ष ने वृक्षारोपण का प्रथम द्वितीय और अंतिम चरण तक की सारी रूपरेखा बताते हुए सभी पौधरोपण में सहयोग करने वाले मजदूर साथी का स्वागत सम्मान किया व आगामीआने वाले प्रोजेक्ट के बारे में अवगत कराया वरिष्ठ उद्योगपति रोटी चेयर पर्सन विनोद बाफना ने वृक्षारोपण में रोपित पौधों की विस्तृत जानकारी देते हुए 1111 पौधों की विस्तृत श्रृंखला को बताया और छोटी-छोटी कहानियों से धार्मिक एकता का संदेश दिया। क्लब के संस्थापक भरत मिस्त्री द्वारा अपने उद्बोधन में रोटरी की सेवाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन, प्रकाश भंडारी,सलीम शेरानी, दशरथ कट्ठा,अनूप भंडारी, सुनील डाबी, फारुख शेरानी, भूपेंद्र बरमंडलिया,मनीष गिरधानी,पंकज बडोला,जियाउलहक कादरी रहीम हिन्दुस्तानी निसार पठान अली असगर अभय राका आदि पत्रकारों का स्वागत रोटरी क्लब के सदस्य ने किया। आयोजन में पर्यावरण सहजने की दिशा में कवि चंद्रलाल सोलंकी कविता प्रस्तुत की ।आयोजन के दूसरे चरण में झाबुआ से पधारे चौक आर्टिस्टिक आशीष पांडे ने अखंड भारत व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चित्र चौक से बनाएं जिसमें सभी का आकर्षण जीत लिया समारोह के तीसरे चरण में समाज रत्न स्वर्गीय सरस्वतीबाई राका की प्रथम स्मरण पर रोटेरियन पंकज राका ने अपने उद्बोधन में व अतिथियों ने श्रद्धांजलि दी वह धार्मिक एकता का संदेश देते हुए नगर के धार्मिक स्थलों के परिजनों को 51 शोभा दार गमले वितरित किए कार्यक्रम के अंतिम चरण में निलेश भानपूरिया द्वारा गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1008 बाबा राम दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में वृक्षारोपण में भगवान राम की मनमोहक कहानी सुना कर प्रकृति के प्रेम का वर्णन किया शिवगंगा केंद्र के प्रमुख शंकर भाई वह बच्चों ने अपने हाथों द्वारा बनाए गए बॉस के बम्बू से बनाये नाइट लैंप मोबाइल स्टैंड वह बहुत खूबसूरत सामानों को प्रदर्शित किया वह बच्चों के साथ मिलकर नए-नए सामान बनाने वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विक्रय के बारे में बताएं कार्यक्रम के अंतिम चरण में राका परिवार द्वारा माता जी की स्मृति में रोटरी क्लब के पंकज राका, निलेश भानपुरिया, गोविंद सिंह चौहान, मांगीलाल नायक, सुमित जैन, महेश प्रजापति, राजेश भंडारी महेंद्र सिंह सोलकी आदि द्वारा ग्रामीण अंचल में भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को बांटे गए। नगर के 10 से अधिक सर्व धर्म धार्मिक स्थलों पर पौधे और गमले वितरण का कार्य भी राका परिवार द्वारा किया गया। आभार क्लब के सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने माना व मधुर आवाज में संचालन शिवाली राका ने किया।