बेलखेडी में बने गौशाला का विधायक ने किया लोकार्पण, दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
948

28 लाख रुपए की लागत से किया गया है गौशाला का निर्माण

दमोह (ब्यूरो)  प्रदेश शासन की योजना के अतंर्गत वर्ष 2019-20 में गौशाला का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को पटेरा विकासखंड के ग्राम बेलखेडी में 28 लाख रुपए की लागत से बनाई गई 100 गायों की क्षमता वाली गौशाला पटेरा विकासखंड के ग्राम बेलखेडी में 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौशाला का विधायक पी एल तंतुवाय ने लोकार्पण किया।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पी एल तंतुवाय ने कहा कि गौसेवा के लिए गांवों में गौशाला बनाएंगे। इस वर्ष बेलखेडी मे गौशाला बनाई गई है। बेलखेडी में गौशाला बनने से इस क्षेत्र में आवारा घूमने वाले पशुओं को इस गौशाला में रखा जाएगा। गौशाला में गोबर के कंडे व स्टिक बनाने के लिए मशीन भी लगाई जाएगी। शासन का प्रयास है कि गौशाला में गौसेवा के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार के अवसर सुलभ हो सके। बेलखेडी मे गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, जनपद अध्यक्ष बद्री पटेल, राजाबंदी सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत पटेल,उपयंत्री के एल पटेल, ए पी ओ सुदर्शन पटेल, बेनीसीग नन्ना, दिलीप पटेल, ग्यारसीग सरपंच प्रतिनिधि, बेलखेडी सरपंच आरती अहिरवार, ग्राम सचिव सीताराम मिश्रा, रोजगार सहा. भगवत यादव, राहुल पाण्डे, प्रमोद राजपूत एव गांव के लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर राजाबंदी सरपंच लक्ष्मीकांत पटेल ने गौशाला को दो ट्राली भूसा देने की बात कही।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here