बैढ़न बस स्टैंड में फूड इंस्पेक्टर ने 8 बोरी खोवे की खेप व 3 पेटी क्रीम बरामद सिंगरौली से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो जितेंद्र चौबे की खास रिपोर्ट

0
532

सिंगरौली बैढन नगर पालिक निगम सिंगरौली अंतरराज्ययीय बस स्टैंड बैढन में किसी अज्ञात के 8 बोरी अवैध लगभग 4 कुंतल खोवा (मावा) और 3 कार्टून क्रीम पेटी प्लेट फार्म पर रखकर फरार हो गया है ।

मौके पर फूड इंस्पेक्टर ओम प्रकाश साहू बताया कि जिला प्रशासन के दिशा – निर्देश पर रक्षाबंधन व 15 अगस्त के त्यौहार को देखते हुये भोर में खोवे की खेप की सूचना आ रही थी वही आज फूड इंस्पेक्टर श्री साहू कई दिनों से रात व भोर में जगकर बस स्टैण्ड में तलाश कर रहे थे जो आज 8 बोरी खोवे की खेप व 3 पेटी क्रीम बरामद किया गया हैं ।

उसमें भी खबर लिखे जाने तक कोई सामने नहीं आया है मौके पर सिंगरौली नायब तहसीलदार दिव्या सिंह और फूड इंस्पेक्टर ओम प्रकाश साहू कोतवाली पुलिस पीसीआर राजबहोर मौजूद है और वही खोवे की खेप को बरामद कर जांच की जा रही है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here