ब्लूचिस्तान मे भीषण बम फटा,दहल उठा पाकिस्तान, आतंकी मोटरसाइकिल बम सहित पेट्रोल पंप से भिड़ा

0
346

नई दिल्ली(सूत्र)- जैसा की आप सभी जानते है कि इस समय हमारे पड़ोसी मुल्क के हालात क्या है। टीटीपी और अफगान तालिबान ने पकिस्तान (pakistan blast) सरकार और सैना की हालत खराब कर के रख दी है। एक समय था जब पकिस्तान(Pakistan)ने तालिबान के आने से पूरे देश में खुशी मनाई थी लेकिन आज वही तालिबान पकिस्तान के गले की वो हड्डी बन गईं है जो न निगलते बन रही न ही उगलते। टीटीपी( तहरीके तालिबान पकिस्तान) जिसने पाकिस्तान(baluchistan blast) में आए दिन न जानें कितने बॉम्ब ब्लास्ट किए जिसमें कई पकिस्तान के आम नागरिक , पोलिस, और चाइनीज नागरिक मारे गए। इसी कड़ी में आज पकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर एक बार बॉम्ब ब्लास्ट हुआ। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि एक आतंकवादी मोटर साइकिल लेकर पोलिस के ट्रक से भिड़ गया। उस बाइक में रखा हुआ बॉम्ब फट गया। और खबर है कि अब तक 9 पोलिस कर्मी की जान जा चुकी है। जैसा की आप जानते है की पकिस्तान के हालात इस समय क्या है । भूखमरी के हालात के बीच आए दिन आ रही बॉम्ब ब्लास्ट की खबरों ने पकिस्तान की कमर तोड़ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here