*भाजपा के प्रदेश सहकारिता नेता पाठक जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया*
थांदला(मनीष वाघेला)जिले के भाजपा के पितृ पुरुष एवं संस्थापक लक्ष्मी नारायण जी पाठक का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया स्थानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मरीजों को फल फ्रूट बिस्कुट इनका वितरण कर मनाया गया इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है पार्टी के सभी कार्यक्रमों शुभारंभ पाठक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यक्रमों को याद करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अरोड़ा अपने उद्बोधन में पाठक जी को भारतीय जनता पार्टी का संरक्षक एवं उनके द्वारा पार्टी की स्थापना में किए गए कार्यों एवं संगठन को खड़ा करने में उनकी महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने अस्पताल चौराहे का नाम लक्ष्मीनारायण जी पाठक के नाम पर करने पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और उनके द्वारा कहा गया मैं यह प्रयास करूंगा करूंगा उनके अगले जन्म दिवस तक उनके नाम करण की नीति संबंध प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। उक्त कार्यक्रम लक्ष्मीनारायण जी पाठक के सुपुत्र कपिल पाठक के सानिध्य में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, वरिष्ठ नेता हुमजी चरपोटा, नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, नौगामा मंडल अध्यक्ष ज्ञानी भाबर, काकनवानी मंडल अध्यक्ष कमलेश डामोर, नगर पंचायत पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया, चैनपुरी सरपंच मुन्ना डामोर, पूर्व पार्षद नटवर पवार, पार्षद रोहित बैरागी, समाजसेवी पूनमचंद मिस्त्री,किशोर आचार्य,मोंटू उपाध्याय, सुनील पंदा, सहकार भारती जिला महामंत्री दिलीप डामोर, विपुल आचार्य, उपसरपंच जुलवानिया संतोष डामोर, सुरेश राठौड़, मुकेश पंचाल, प्रांजल बैरागी, प्रीतीश शर्मा, आशुतोष राठौड़,आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आभार समर्थ उपाध्याय प्रकट किया गया।