रीवा-(कुंडेश्वर टाइम्स) जनसंघ काल से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के सफर में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तथा पार्टी के पितृ पुरुष कहे जाने वाले भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पांडे के पिता केशव पांडे का आज सुबह 9:00 बजे लंबी बीमारी के बाद संजय गांधी चिकित्सालय रीवा में निधन हो गया वे 90 वर्ष के थे तकरीबन 1 वर्ष से गंभीर बीमार थे कई दिन से संजय गांधी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था अंतिम समय राजेश पांडे ए उनका परिवार उनके साथ थे। उनके निधन पर जहां अशोक की लहर फैल गई वही उनके निधन पर राजनीति राजनीतिक सामाजिक तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की चिरशांति की कामना की है । पांडे जी भारतीय जनसंघ के बाद भारतीय जनता पार्टी मे भी अनेक महत्वपूर्ण पदोपर रहने के साथ 1977 मे जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में एवं 1990 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाए गये किन्तु दोनों ही बार बहुत ही कम मतो के अंतर से पराजित होते रहे वे भाजपा के प्रदेश प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी रहे । उनके निधन निधन की खबर सुनते ही रीवा जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित अनेक पार्टी नेता संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर जहां श्रद्धांजलि उसके पश्चात रीवा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां से पार्टी कार्यालय अटल कुछ जगह उनके पार्थिव शरीर को आज रखा गया जहां पार्टी के समस्त नेता हुआ कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम पहाड़िया ले जाया गया जहां से कल सुबह अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी जो उनके राजनीतिक कर्मभूमि क्षेत्र मऊगंज पार्टी कार्यालय श्रद्धांजलि के बाद हनुमना स्वामी माधवाचार्य की तपस्थली रामलीला मैदान में अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि के बाद वाराणसी अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जायेगा। श्री पांडे के निधन पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम महाराजा पुष्पराज सिंह विधायक दिव्यराज सिंह विधायक नरेंद्र प्रजापति विधायक अभय मिश्रा वरिष्ठ नेता कमलेश्वर सिंह मदन मोहन गुप्ता व वीरेंद्र गुप्ता ममता सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया आदि देश श्रद्धांजलि अर्पित की है वही बहुगंज कर्मभूमि होने के कारण मऊगंज जिले के उनके तमाम राजनीतिक साथियों ने भी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि है।
केशव पाण्डेय का निधन विंध्य की राजनीति के एक युग का अवसान है -सरयू प्रसाद वैद्य
मऊगंज- रीवा-भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष कहे जाने वाले लोकतंत्र सेनानी केशव पांडे जी का निधन विंध्य की राजनीति के एक युग का अवसान है। उपरोक्त बातें विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी प्रख्यात नाड़ी विशेषज्ञ वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद वैद्य ने जनसंघ से लेकर भाजपा में अभिन्न मित्र के रूप में साथ साथ कामकरने वाले नेता रहे है ने अपनी भावभिनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। आगे श्रीबैद्य ने जनसंघ काल में गांव गांव नगर नगर पैदल व साइकिल से साथ साथ रात दिन एक कर पार्टी को खड़ा करने में जो हम भूमिका निभाने के साथ ही एमरजेंसी के दौरान जेल में उनके साथ बिताए दिनो के साथ ही अनेक बार जेल भरो आंदोलन आदि के छालों को याद करते हुए फफक फफक कर रोते हुए अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि मे कहा हमारे अभिन्न मित्र केशव पाण्डेय जी को भगवान बैकुण्ठनाथ से प्रार्थना है कि अपने दिव्य श्रीबैकुण्ठधाम में सायुज्य मुक्ति प्रदान करे ।।
: हमारा मार्गदर्शक चला गया–राजेंद्रमिश्रा।
भाजपा मऊगंज जिले के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सब के बीच से हमारा मार्गदर्शन चला गया उनके द्वारा जनसंघ से लेकर भाजपा को वट वृक्ष बनने में जो योगदान दिया गया है उसे बिंदु का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव याद रखेगा।
: केशव पांडे के निधन से पार्टी की अपूरणीय छति है- प्रदीप पटेल
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने श्री पांडे के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पांडे जी बहुत पुराने लीडर थे उनका मार्गदर्शन पार्टी को लंबे समय तक मिलता रहा उनके निधन से पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता दुखी है ईश्वर से कामना है कि परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।
हमारे सिर का छाता उड़ गया -जिलाशिक्षाधिकारी।
जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पांडे जी का निधन मानो हमारे सर से हमारे हमारा छाता उड़ गया। हमारे पिताजी की मृत्यु के बाद पांडे जी हमारे बतौर पिता ही गार्जियन के रूप में सदैव मार्गदर्शन किया करते थे।
सिद्धांतवादी राजनीति का पुरोधा चला गया।
भाजपा हनुमना मण्डल अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा कि केशव पाण्डेय के निधन से सिद्धांतवादी राजनीति का पुरोधा चला गया।
हमारे बीच से हमारा मार्गदर्शक उड़ गया
वरिष्ठ भाजपा नेता शिव दत्त मिश्र ने कहा कि हर विषम परिस्थिति में हमारा मार्गदर्शन करने वाला हमारे बीच से आज उड़ गया मैं तो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हूं।
केशव पांडे का निधन पार्टी के सिद्धांतवादी कार्यकर्ताओं की अपूरणीय क्षति है-ज्योति गुप्ता
वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति गुप्ता ने कहा कि केशव पांडे जैसे सिद्धांतबादी राजनीतिज्ञ गया का निधन का निधन प्रत्येक सिद्धांतबादी कार्यकर्ताओं की अपूरणीय छती है।
उनके योगदान का ऋणी हर कार्यकर्ता रहेगा-आषुतोष
हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता ने कहा पाण्डेय जी की पार्टी के प्रति योगदान का हर कार्यकर्ता सदैव ऋणी रहेगा।इसके अतिरिक्त वरिष्ठ भाजपा नेता कृपा शंकर मिश्रा, पंडित श्रीनाथ मिश्रा युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष अंकित मिश्रा, मुन्नीलाल गुप्ता तथा राजेश गुप्ता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूनम गुप्ता पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहनलाल कचेर भगवान प्रसाद मिश्र उग्रसेन तिवारी रितेश गुप्ता, लवकुश गुप्ता सुमित गुप्ता पवनपाल सिंघम , अभयविशाल गुप्ता सचिन केशरी, देवराज जायसवाल , लक्ष्मीनारायण गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए परमात्मा श्रीमन्नारायण से चिर शांति की कामना एवं परिजनों इष्ट मित्रों व शुभचिंतकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।