भोपाल की हाईप्रोफाइल सोसायटी विरासा के फ्लैट में हो रहा था सट्टे का संचालन, पुलिस ने दी दबिश, लाखों का रेडी बुक क्लब ऑनलाइन सट्टा उजागर

मौके पर आरोपियो से 4 लैपटॉप, 27 मोबाईल, 15 सिम कार्ड,19 पास बुक, 26 चेक बुक, 48 एटीएम कार्ड, वाईफाई ,05 रजिस्टर खातों के विवरण सहित मिला, आरोपियों के खातों में लाखों रुपये जमा मिले,आरोपियों से पूछताछ जारी है।

0
154

भोपाल(kundeshwartimes) मध्यप्रदेश में भोपाल की कोलार पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सोसायटी के एक फ्लैट से 10 युवकों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक रीवा और उड़ीसा के रहने वाले है जो इस अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर उसमें वेबसाईट रेडी बुक क्लब के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। पुलिस ने इन्हे मुखबिर से मिली सूचना के बाद फ्लैट में दबिश देकर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बरामद लाखों रुपये का ऑनलाइन सट्टा, कई अवैध मोबाईल, सिम कार्ड, लैपटॉप,चेक बुक, पास बुक, एटीएम कार्ड बरामद किया है।

यह था मामला

07 अप्रैल को कोलार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि विरासा हाइट्स फ्लैट N-303 में कुछ व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग खेलों पर लोगों से रुपयों का दांव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर सट्टा संचालित कर रहे है, इस सूचना पर कोलार पुलिस द्वारा दबिश दी, तो फ्लैट में कुल 10 व्यक्ति मिले, तथा फ्लैट में भारी मात्रा में अलग-अलग बैंको की चेक बुक, पास बुक, एटीएम, डेबिट कार्ड, मोबाईल, लैपटॉप, सिम कार्ड, मिले। पकड़े गए लोग से मोबाईल और लैपटॉप के माध्यम से अनलाइन सट्टे का संचालन करते हुए पाए गए, पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन वेबसाईट रेडी बुक क्लब अवैध सट्टा संचालित कर रहे थे, पकड़े गए आरोपियों ने बताया की वह फर्जी तरीके से लोगों से सिम और अलग अलग शहरों के लोगों से बैंक अकाउंट फर्जी तरीके से किराये पर खरीद कर रेडी बुक क्लब वेबसाईट के माध्यम से कस्टमर का डाटा लेते थे और फिर अलग-अलग फर्जी सिमो से अपने गलत नाम बताकर वेबसाईट पर अलग अलग खेलों पर दांव दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभिन देते थे, इसके बदले में वह खूब सारा रुपया कमाते है। मौके पर आरोपियो से 4 लैपटॉप, 27 मोबाईल, 15 सिम कार्ड,19 पास बुक, 26 चेक बुक, 48 एटीएम कार्ड, वाईफाई ,05 रजिस्टर खातों के विवरण सहित मिला, आरोपियों के खातों में लाखों रुपये जमा मिले,आरोपियों से पूछताछ जारी है,

पकड़े गए आरोपी-–

1. सूरज साकेत पिता रामहर्ष साकेत उम्र 32 साल निवासी ग्राम पहिलपार जिला रीवा म.प्र.2. बद्रीप्रसाद साकेत पिता शंभू प्रसाद साकेत उम्र 32 साल निवासी ग्राम पहिलपार जिला रीवा म.प्र. 3. अरूण कुमार साक्य पिता रामकृपाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम पहिलपार जिला रीवा म.प्र. 4. राकेश नाग यादव पिता कृष्णानाग यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम/तह पदमपुर जिला बरगढ़ उडीसा,5. विनोद कुमार पिता महेन्द्र साहिनी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बनीर थाना नानपुर जिला सीतामणी बिहार, 6. पंकज साकेत पिता सुरेश साकेत उम्र 22 साल निवासी ग्राम ग्राम पहिलपार जिला रीवा म.प्र.,7. सुदीप साकेत पिता रतीपाल साकेत उम्र 22 साल निवासी ग्राम लोरी नंबर 02 तहसील मनगवां जिला रीवा, 8. प्रदीप साकेत पिता रामसुमेर साकेत उम्र 24 साल निवासी ग्राम भदावर जिला रीवा,9. कुलदीप साकेत पिता रामप्रताप साकेत उम्र 20 साल निवासी ग्राम पहिलपार तह/जिला महूगंज म.प्र. 10. दिलीप साकेत पिता बुद्धिलाल साकेत उम्र 22 साल निवासी ग्राम बंधवा, भाईबाट तहसील नईगढी थाना नईगढी जिला रीवा म.प्र.को गिरफ्तार किया है वही फरार आरोपी विक्की मित्तल निवासी रायपुर छत्तीसगढ व उसका साथी अनिल लालवानी की पुलिस तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here